बारिश के मौसम में त्वचा की देखभाल के लिए करें इन साबुनों का इस्तेमाल

-

चाहें जो भी मौसम हो हर कोई शरीर को स्वस्थ रखने के लिए स्नान करता ही है। यह ज्ञात हैं कि विभिन्न मौसम का हमारे स्वास्थ्य और त्वचा पर गहरा प्रभाव पड़ता हैं। बरसात के दिनों में हवा में नमीं की मात्रा बढ़ जाती हैं। जिसका हमारी त्वचा पर असर पड़ता हैं। ऐसे में आयुर्वेदिक साबुन का इस्तेमाल कर हम अपनी त्वचा की चमक व ताजगी को बरकरार रख सकती हैं। आइए जानते हैं मानसून के दिनों में त्वचा की देखभाल के लिए कौन से साबुन का इस्तेमाल किया जाएं।

How to take care of skin during monsoon using these soapsimage source:

यह भी पढ़ें – साबुन का इस्तेमाल किए बिना, ऐसे रखें अपने चेहरे को साफ

1. हर्बल साबुन का प्रयोग (Use herbal soap)-

बारिश के मौसम में त्वचा को धूल, गंदगी से बचाना जरूरी होता हैं। ऐसे में हर्बल साबुन त्वचा को नुकसान पहुंचाए बिना शरीर की अशुद्धियों को दूर करने में मदद करते हैं। आपको बता दें कि ये साबुन त्वचा की नमी को रिजूविनेट कर बरकरार रखते हैं।

Use herbal soapimage source:

2. बादाम तेल युक्त साबुन का प्रयोग (Use almond oil)-

हमारे शरीर को पोषित करने वाले ऐलमंड ऑयल (बादाम तेल) बहुत फायदेमंद होते हैं। आपको बता दें कि बादाम तेल में मारगोसा, हल्दी के कई पोषक तत्व पाएं जाते हैं, जो त्वचा को सॉफ्ट बनाते हैं।

Use almond oilimage source:

यह भी पढ़ें – साबुन को छोड़ इन 5 होममेड क्लींजर से करें चेहरे को साफ

3. गुलाब सत्व से बने साबुन का प्रयोग (Use rose soap)-

अगर आप गुलाब सत्व से बने साबुन का इस्तेमाल करती हैं, तो इससे त्वचा में निखार और चमक आती हैं। इसके अलावा गुलाब की पंखुड़ियां और गुलाब का तेल त्वचा के पिंपल्स और दाग-धब्बों को भी दूर करते हैं।

Use rose soapimage source:

4. लैवेंडर युक्त साबुन का इस्तेमाल (Use Lavender soap)-

त्वचा में हो रही जलन और खुजली को दूर करने में लैवेंडर साबुन का इस्तेमाल काफी फायदेमंद होता हैं। इसकी खुशबू सुकून और ताजगी का अहसास कराती हैं।

Use Lavender soapimage source:

यह भी पढ़ें – त्वचा के अनुसार चुने अपना साबुन…

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments