महिलाएं खूबसूरत दिखना चाहती हैं। जिसके लिए वे महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं अथवा मेकअप के लिए ब्यूटी पार्लर में अपनी बारी आने का लंबा इंतजार करती हैं और ग्लैमरस लुक पाने के लिए घंटों समय लगा देती हैं। कभी-कभी समय का अभाव होता हैं, लेकिन अपने आप को भीड़ से अलग दिखाने के लिए और एक फ्लोलेस लुक पाने के लिए मेकअप करना जरूरी हो जाता हैं। आइए आज हम आपको बताते हैं कि कम समय में ग्लैमरस लुक पाने के लिए आप किन टिप्स को फॉलो करें..
यह भी पढ़ें – स्मोकी आइज़ के लिए ये ट्रिक अपनाइये, अपने लुक को ग्लैमरस बनाइये
1. मस्कारा और आईलाइनर (Maskara and eye liner)- अगर आंखें खूबसूरत हों तो यह हमारे लुक को ग्लैमरस बना देती हैं। इसके लिए यह नहीं कि स्मोकी आई पाने के लिए आई मेकअप करें। आपको बस अपनी आंखों में व्हाइट आईलाइनर और मस्कारा का एक कोट का इस्तेमाल करना होगा। इससे आपकी आंखें बड़ी नजर आएंगी और इनमें ब्राइटनेस भी आएगी।
Image Source:
2. बीबी क्रीम (BB Cream)- कम समय में ग्लैमरस लुक पाने के लिए बीबी क्रीम का इस्तेमाल करें। यह आपके चेहरे के दाग-धब्बे को छिपाने में मदद करती हैं। इस क्रीम को प्रयोग करने के लिए अपने चेहरे पर डॉट्स के तरह अलग-अलग हिस्सों पर लगाएं और फिर उंगलियों से ब्लेंड करें।
Image Source:
यह भी पढ़ें – इस वेडिंग सीजन इन 4 वेडिंग मेकअप लुक्स से करें खुद को तैयार
3. लिपस्टिक (Lipstick)- अगर आपके पास समय का अभाव हैं और आपको अचानक किसी मीटिंग में जाना हो तो ऐसे में आप ब्राइट कलर की लिपस्टिक का इस्तेमाल करें। इससे आप एक ग्लैमरस लुक पाएंगी।
Image Source:
4. हेयरस्प्रे (Hair spray)- अगर आपके पास हेयरस्टाइलिंग करने का टाइम नहीं हैं तो ऐसे में आप अपने बालों में हेयरस्प्रे कर सकती हैं। जो आपको ग्लैमरस लुक देगी।
Image Source:
यह भी पढ़ें – ये नेल पेंट आपको देते हैं बोल्ड एंड ब्यूटीफुल लुक