कई लोगों को बार-बार यूरिन जाने की समस्या होती है। यह समस्या उन्हें शर्मिंदा कर देती है। कभी कभार तो ऐसा होता है कि उन्हें सिर्फ छींकने या खांसते ही यूरिन आ जाती है। इतना ही नहीं, कभी कभार उनकी पेंट में इसी कारण गीली हो जाती है। आप भी इस यूरिन निकलने की परेशानी से ग्रस्त हैं, तो आप अपने डॉक्टर से इस बारे में जरूर संपर्क करें। आइए आपको बताते हैं कि इस समस्या के पीछे क्या कारण होते हैं।
यह भी पढ़ेः अपेंडिक्स के दर्द से हैं परेशान, तो अपनाएं ये घरेलू समाधान
1 तनाव (Stress)
अगर आपके साथ भी ऐसा होता है कि छींकते या खांसते ही यूरिन की कुछ बूंदे लीक हो जाती हैं, तो इसके पीछे मुख्य कारण तनाव भी हो सकता है। ऐसा करने से ब्लैडर पर तनाव पड़ता है और यूरिन निकल जाती है।
image source:
2 फंक्शनल प्रॉब्लम (Functional Problem)
अगर आप कुछ स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं के कारण यूरिन नहीं जा पा रहीं हैं तो ऐसे में आपके शरीर में कोई फंक्शनल प्रॉब्लम हो सकती है।
image source:
यह भी पढ़ेः यूरीन इंफेक्शन से बचने के खास तरीके
3 बहुत तेजी से लीक होना (Heavy leakage)
कई बार ऐसा होता है कि पेशाब काफी तेज आती है और हम उसे कंट्रोल नहीं कर पाते हैं, ऐसे में आप यह जान लें कि ऐसा कभी कभार डायबिटीज की बीमारी के कारण भी होता है।
image source:
4 पेशाब का ऑवरफ्लो होना (Overflow of urine)
अगर आपके साथ ऐसा होता है कि आपका ब्लैडर खाली है, लेकिन आपको फिर भी यूरिन आ रही है तो ऐसे में आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
image source:
यह भी पढ़ेः इन 8 बातों से जानें कि आप कम पानी पी रहीं हैं