वेजाइनल डिसचार्ज का इलाज करने के लिए अपनाएं यह घरेलू उपचार

-

आप भी अगर वेजाइनल डिसचार्ज से परेशान हैं तो आज हम आपको इस आर्टिकल की मदद से बताने जा रहें हैं कि आप किस तरह से इस समस्या से छुटकारा पा सकती हैं। लेकिन इससे पहले आप यह जान लें कि वेजाइनल डिसचार्ज के पीछे कारण क्या हैं। वेजाइनल डिसचार्ज होने के पीछे के कारण यह हैं :

• यौन संचारित रोग
• सरवाइकल संक्रमण
• पैल्विक सूजन
• योनि संक्रमण
• अंडाशयी कैंसर
इससे पहले कि आप इस समस्या का शिकार और हो, आइए आपको बताते हैं कि किस तरह से आप घरेलू उपचारों का इस्तेमाल करके इस समस्या का समाधान कर सकती हैं।

यह भी पढ़ेः वेजाइनल वॉश खरीदने से पहले चेक करें ये 5 चीज़ें

1 मेथी (Fenugreek seeds)

Fenugreek-seeds1image source:khblog

मेथी आपको अपने घर की रसोई में आराम से मिल जाएगी। आप इसे गर्म पानी में भिगोकर रख दें। इसके बाद जब यह ठंड़ा हो जाए तो आप इसका सेवन कर लें। इससे आप अंदर से मजबूत बन जाएंगी। इसके अलावा, अगर आपके पास मेथी के बीज का पाउडर है तो आप उसका सेवन गुनगुने पानी के साथ कर सकती हैं।

2 भिंडी (Ladies Finger)

Ladies Fingerimage source:khblog

भिंडी को उबालकर आप इसका सेवन कर लें। इस उपचार से वेजाइनल डिसचार्ज के सफेद पानी से आपको राहत मिल जाएगी। कुछ लोग दही में भिंडी को मिलाकर इसका सेवन करते हैं। इससे वेजाइनल इंफेक्शन दूर होता हैं।

3 धनिए के बीज (Coriander seeds)

Coriander seedsimage source:khblog

आप धनिए के बीज को रातभर भिगोकर रखें। इसके बाद अगली सुबह इसका सेवन खाली पेट कर लें। इस उपचार का सेवन करके आप आसानी से वेजाइनल डिसचार्ज से छुटकारा पा सकती हैं।

4 आंवला (Indian gooseberry)

Indian-gooseberry1image source:khblog

आप सूखे आंवले के पाउडर बनाकर इनका सेवन करके भी वेजाइनल डिसचार्ज को दूर कर सकती हैं। जी हां, इसके लिए आप सूखे आंवले के पाउडर को शहद के साथ मिलाकर इसका सेवन कर लें।

यह भी पढ़ेः यौन संबंध के बाद जरूर अपनाएं यह हाइजीन टिप्स

5 अनार (Pomegranate)

Pomegranateimage source:khblog

आप अनार के बीज या जूस का सेवन करके भी वेजाइनल डिसचार्ज को दूर कर सकती हैं। अनार की पत्तियां भी इस समस्या का बेहतरीन उपचार करती हैं। आप अनार के पत्तों का पेस्ट बनाकर इसका सेवन सुबह खाली पेट कर लें।

6 तुलसी (Basil)

Basilimage source:khblog

तुलसी की पत्तियों का जूस बनाकर इसमें शहद मिला लें। इसका सेवन करके भी यह समस्या दूर होती है। आप दूध के साथ तुलसी की पत्तियों को मिलाकर इसका सेवन भी कर सकती हैं।

यह भी पढ़ेः शौचालय के जुड़ी ये 5 अच्छी आदतें जो आपको सभी संक्रमण से रखती है दूर

7 चावल का स्टार्च (Rice Starch)

Rice Starchimage source:khblog

आप चावल तो घर पर रोजाना बनाती ही होंगी? ऐसे में आप चावल को पकाते समय चावल के स्टार्च को अलग निकाल लें। इसके बाद इसका सेवन करें। इससे भी आपकी परेशानी दूर हो जाएगी।

8 अमरूद की पत्तियां (Guava Leaves)

Guava Leavesimage source:khblog

आप 15 से 20 अमरूद की पत्तियों को तब तक उबालें। जब तक कि पानी आधा ना हो जाएं। अब इस पानी को छानकर ठंड़ा होने पर इस पेय का सेवन करें।

यह भी पढ़ेः इंटिमेट एरिया को धोने के लिए घर पर ही बनाए साबुन

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments