खाने में घी को शामिल करने से हमारी सेहत को काफी लाभ होता है। आप भले ही इस बात को नहीं जानती होंगी, लेकिन हम आपको बता दें कि जितना फायदा घी हमारी सेहत को करता है, उतना ही फायदेमंद यह हमारे बालों के लिए भी होता है। बालों में घी का इस्तेमाल करने के बाद आपको बालों की लगभग हर समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। आपने देखा होगा कि छोटे बच्चों के बालों में घी का इस्तेमाल करके ही मालिश कि जाती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बालों पर घी का इस्तेमाल ही क्यों किया जाता है? क्योंकि घी हमारे बालों को घना बनाता है। बालों में घी का इस्तेमाल करने से होने वाले कुछ और फायदों के बारे में आप भी जान लें।
यह भी पढ़ेः दो मुंहे बालों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं यह तरीके
1 रूसी (Dandruff)
रूसी से छुटकारा पाने के लिए आप देसी घी का इस्तेमाल करना ना भूलें। बालों में घी का इस्तेमाल करने से आपको पलभर में स्कैल्प में होने वाली रूसी से छुटकारा मिल जाएगा।
image source:
2 दो मुंहे बालों से राहत (Relief From Split ends)
बालों में घी का इस्तेमाल करने से आप दो मुंहे बालों से भी छुटकारा पा सकती हैं। हम आपको बता दें कि दो मुंहे बालों से बालों का विकास कम होता है। ऐसे में आप अपने बालों में घी लगाकर दो मुंहे बालों से राहत पा सकती हैं।
image source:
यह भी पढ़ेः मानसून के मौसम में इस तरह करें घुंघराले बालों की देखभाल
3 लंबे बाल (Long Hair)
लंबे बाल पाने के लिए आप बालों में घी का इस्तेमाल करना शुरू कर दें। आप चाहें तो घी में आंवला या प्याज का रस मिलाकर इसे अपने बालों की स्कैल्प में लगाएं। इस पेस्ट से आप अपने बालों की मसाज करें, इससे आपके बाल लंबे हो जाएंगे।
image source:
4 चमकदार बाल (Shiny Hair)
बालों में घी का इस्तेमाल करके आप अपने बेजान और रूखे बालों को बेहतरीन भी बना सकती हैं। हम आपको बता दें कि आप प्राकृतिक रूप से बालों को चमकाने के लिए घी का इस्तेमाल करें।
image source:
यह भी पढ़ेः बालों को झड़ने से बचाना हो तो करें इन चीजों का सेवन
5 सॉफ्ट बाल (Soft Hair)
बालों को मुलायम बनाने के लिए आप कंडीशनर की जगह घी में जैतून का तेल मिलाकर, इससे अपने सिर की मालिश करें। इससे आपके बाल कोमल हो जाएंगे।
image source:
यह भी पढ़ेः सफेद बालों से राहत पाने के इन तरीकों को अपनाना ना भूलें