आजकल हर किसी के हाथों में स्मार्टफोन आ गया हैं, इनमें फीचर्स की भरमार होती हैं। इनसे फोटो खींचना या सेल्फी लेना भी आसान हो गया हैं। इस कारण ही खासकर महिलाओं में सेल्फी लेना एक शौक और जनून दोनों ही बन गया हैं। लड़कियों में यह शौक थोड़ा ज्यादा ही होता हैं। कोई विशेष अवसर हो या कोई खूबसूरत जगह लड़कियां सेल्फी लेने से अपने आप को रोक ही नहीं पाती हैं। इसके लिए लड़कियां अपने पहनावे और मेकअप का भी खास ख्याल रखती हैं। आइए जानते हैं मेकअप के कुछ ऐसे टिप्स जो सेल्फी लेने की शौकीन लड़कियों के काम आते है…
यह भी पढ़ें – इन बातों से जाने कि आप भी एक सेल्फी क्वीन हैं या नहीं?
1. फेस को टच अप दें (Touch up the face)-
आपको बता दें कि सेल्फी में फ्रेश लुक हो तो आपकी खूबसूरती और बढ़ जाती हैं। इसके लिए आप ज्यादा मेकअप ना करें, बल्कि अपने फेस को हल्का टच अप दें। इससे आपकी सेल्फी अच्छी आएगी।
Image Source:
2. आंखें हाईलाइट करें (Highlight eyes)-
अपनी आंखों को आईलाइनर और मस्कारा से हाईलाइट करें। इसके अलावा आप चेहरे को चमकदार बनाने के लिए हल्का पिंक ब्लशर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
Image Source:
यह भी पढ़ें – कैसे ले सकते हैं एक बेस्ट सेल्फी ?
3. बीबी क्रीम (B B cream)-
अगर आप सेल्फी में सिंपल दिखना चाहती हैं, तो इसके लिए आप बीबी क्रीम का इस्तेमाल करें। इसके अलावा आप चेहरे पर फाउंडेशन का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपका चेहरा नेचुरल दिखेगा।
Image Source:
4. परफैक्ट आइब्रो (Perfect eye brow)-
अगर आप अपने फेस पर किसी प्रकार के मेकअप का इस्तेमाल नहीं करना चाहती हैं, तो सिर्फ अपनी आईब्रो को हाईलाइट करें। इसके लिए आपको डार्क आईब्रो पेंसिल का प्रयोग करना होगा।
Image Source:
यह भी पढ़ें – सेल्फी लेते समय रखे कुछ खास बातों को ध्यान