मेकअप करना हर महिला को अच्छा लगता है। एक महिला के मेकअप किट में कोई प्रॉडक्ट हो या ना हो, लेकिन आपको उसमें लिपस्टिक देखने को हमेशा मिलेगी। एक ओर जहां कुछ महिलाओं को हल्के लिपस्टिक शेड्स इस्तेमाल करना पसंद होता है, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसी भी महिलाएं भी होती हैं जिन्हें डार्क शेड्स काफी पसंद आते हैं, लेकिन कई महिलाओं को सही ढंग से लिपस्टिक लगानी नहीं आती है। आज हम आपको लिपस्टिक लगाने के ऐसे ही कुछ तरीकों के बारे में बताने जा रहें हैं, जो आपकी लिपस्टिक को फैलने नहीं देगें। इन टिप्स पर एक नजर जरूर डालें।
Image Source:
यह भी पढ़ेः इस सीजन जरूर ट्राई करें लिपस्टिक के यह 5 शेड
1 पाउडर (Powder)
लिपस्टिक को अपने होठों पर लगाने से पहले आप अपने होठों पर पाउडर लगा लें और उसे अच्छी तरह से फैला लें। अगर पाउडर थोड़ा एक्सट्रा लग गया है तो ऐसे में आप उसे ब्रश की मदद से साफ कर लें।
Image Source:
2 लिप पैंसिल (Lip Pencil)
अब आप एक लिप पैंसिल ले लें और फिर इसकी मदद से अपने होठों को अच्छी तरह से आउटलाइन कर लें। इससे लिपस्टिक लगाते समय लिपस्टिक फैलती नहीं है। आप अपने लिपस्टिक से मिलने जुलते रंग का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
Image Source:
3 ब्रश (Brush)
आप जिस कलर की लिपस्टिक को लगाना चाहती हैं, उसे ब्रश की मदद से अपने होठों पर लगा लें। इसके अलावा हम आपको बता दें कि आप हमेशा ब्रेंडिड लिपस्टिक का ही इस्तेमाल करें।
Image Source:
यह भी पढ़ेः लिपस्टिक के निशान को हटाने के लिए अपनाएं यह अद्भुत तरीके
4 ब्लोटिंग पेपर (Bloating Paper)
ब्लोटिंग पेपर को लिपस्टिक लगाने के बाद आप अपने होठों के बीच में रख लें और फिर होठों को थोड़ा सा दबा लें, इससे अतिरिक्त लिपस्टिक निकल जाएगी। इसके अलावा आपके लिप्स को मैट लुक मिलेगा।
Image Source:
5 ग्लॉस (Gloss)
ब्लोटिंग पेपर का इस्तेमाल करने के बाद होठों पर ग्लॉस का इस्तेमाल करें। ग्लॉस लगाने से आपके लिप्स चमकदार दिखने लगेंगे। इससे आपकी लिपस्टिक देर तक टिकी रहेगी और फैलेगी भी नहीं।
Image Source:
यह भी पढ़ेः पहली बार लिपस्टिक का इस्तेमाल करते समय ध्यान रखें यह बातें