रक्षाबंधन वह पर्व हैं जिसमें भाई-बहन के प्यार की डोर मजबूती से जुड़ जाती हैं। भले ही पूरे साल भाई बहन एक दूसरे से कितना भी लड़ते हो, लेकिन रक्षाबंधन का त्योहार आते ही भाई बहन के बीच की लड़ाईयां खत्म हो जाती हैं। ऐसे में अगर आप अपने भाई के लिए अपने हाथों से राखी बनाकर बांधेगी तो वह इस दिन को कभी नहीं भूलेंगे। आइए जानते हैं कैसे घर पर ही आप अपने भाई के लिए राखी बना सकती हैं…
Image Source:
यह भी पढ़ें – रक्षाबंधन पर मेहंदी का रंग गहरा करने के लिए अपनाएं ये उपाय
1. ओम राखी (Om rakhi)-
हिंदू धर्म में ओम शब्द को शुभ माना जाता हैं। वैसे राखी में ओम का बना होना बहुत महत्व रखता हैं। आपको बाजार में ओम बने हुए डिस्क मिल जाएंगे। आप बस उसे खरीदें और अच्छे, चमकदार धागे में चिपका दें।
Image Source:
2. रत्न राखी (Gemstone rakhi)-
यह राखी बनाने में बहुत ही आसान होती हैं। आप अपने घर में अपने पुराने ज्वैलरी से रत्न निकाल लें, फिर किसी चमकदार धागे के साथ चिपका दें या पिरो लें।
Image Source:
यह भी पढ़ें – रक्षाबंधन में बहनें अपने भाई से चाहती हैं यह गिफ्ट्स
3. दो धागों में पिराई राखी (Rakhi in two threads)-
दो धागों में पिराई राखी इन दिनों काफी चलन में हैं। इस तरह से आप भी अपने भाई के लिए राखी बनाएं और इस राखी के लिए आप पीले व लाल रंगों के धागों का ही प्रयोग करें। इन धागों से यह राखी काफी अच्छी लगती है।
Image Source:
4. झालर राखी (Jhaalar rakhi)-
झालर राखी बनाने के लिए रेशम के धागों का प्रयोग किया जाता हैं। सुपारी के पत्ते को छोटा-सा काट कर राखी के टॉप पर लगा दें। यह राखी पहले से ही सभी लोगों को खूब पसंद आती है।
Image Source:
यह भी पढ़ें – रक्षाबंधन पर दिखना हो खूबसूरत, तो फॉलो करें इन टिप्स को