अंडा आसानी से उपलब्ध होने वाली चीजों में से एक हैं। इसमें प्रोटीन, विटामिन्स, अमिनो एसिड आदि कई तत्व मौजूद होते हैं। सेहतमंद बने रहने के लिए इसका सेवन करना जरूरी हैं। डॉक्टर भी प्रतिदिन एक अंडा खाने की सलाह देते हैं। अंडे के सेवन से आपके बाल और स्किन भी खूबसूरत बनते हैं और इनसे जुड़ी कई परेशानियां भी दूर होती हैं। आइए जानते हैं अंडे के सेवन से होने वाले फायदों के बारे में…
यह भी पढ़ें – इन 7 हेयर मास्क का इस्तेमाल कर बालों को पतला और बेजान होने से बचाएं
1. डैंड्रफ की परेशानी को दूर करें (Remove Dandruff’s Problems)-
आपको बता दें कि अंडा बालों के लिए बहुत फायदेमंद हैं। इसके पीले हिस्से में विटामिन और फैटी एसिड पाया जाता हैं। यह डैंड्रफ की समस्या से निजात दिलाता हैं और बालों को शाइनी बनता हैं। इसके साथ ही स्किन को स्वस्थ बनाकर इसकी ड्राईनेस को दूर करता हैं।
Image Source:
2. बालों को मजबूत करें (Strengthen the hair)-
अंडा बालों को मजबूत बनाता हैं और यह हमारे बालों को झड़ने से भी रोकता हैं। इसमें विटामिन ई और बायोटिन मौजूद होते हैं। इसके अलावा यह ऑयली हेयर की परेशानी को भी दूर करता हैं, इसलिए प्रतिदिन एक या दो अंडे जरूर खाएं।
Image Source:
यह भी पढ़ें – हेयर लॉस से बचने के लिए अपनी डाइट में शामिल करें ये खाद्य पदार्थ
3. पिग्मेंटेशन को दूर करें (Remove the pigmentation)-
अंडे के सेवन से कई स्किन प्रॉब्लम दूर होती हैं। यह हमें चेहरे के डार्क स्पॉट्स, झुर्रियां और पिग्मेंटेशन जैसी परेशानी से छुटकारा दिलाता हैं।
Image Source:
4. डैमेज सेल्स को रिपेयर करें (Repair the damage cells)-
अंडा हमारी स्किन में नए सेल्स को बनाने में मदद करता हैं और साथ ही डैमेज सेल्स को भी रिपेयर करता हैं। इससे हमारी स्किन हेल्दी रहती हैं।
Image Source:
यह भी पढ़ें – शैम्पू करने के बाद बेजान बालों में लगाएं नेचुरल हेयर सीरम