अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए महिलाएं ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं या ब्यूटी पार्लर जाती हैं। जो एक खर्चीला एवं अधिक समय लगने वाला तरीका हैं। प्रदूषण और अनियमित खान-पान की वजह से महिलाओं के चेहरे पर पिंपल्स निकल आते हैं। स्किन की ग्लो कहीं खो जाती हैं। ऐसे में खूबसूरत स्किन पाने के लिए घरेलू तरीकों को अपनाना बेहतर होता हैं। इन घरेलू उपाय में से एक है – सॉल्ट वॉटर (नमक मिला पानी), इसे बनाने के लिए गुनगुने पानी में थोड़ा नमक डालें और इससे अपने चेहरे को धोएं। अगर आपकी स्किन सेंसिटिव हैं तो इसका इस्तेमाल न करें। आइए जानते हैं इसके फायदों के बारे में..
यह भी पढ़ें – इस तरह फिटकरी से बढ़ाएं अपनी खूबसूरती
1. ऑयली स्किन के लिए (For oily skin)-
आपको बता दें कि सॉल्ट वॉटर में ऑयल कंट्रोलिंग प्रोपर्टीज मौजूद होती है, जो ऑयली स्किन से आपको छुटकारा दिलाता हैं। ये उपाय आपकी स्किन में एक्सेस ऑयल प्रोडक्शन को नियंत्रण करने में मदद करेगा। आप इसे कॉटन की मदद से हर दूसरे दिन अपने चेहरे पर लगाएं। इससे आपको ऑयली स्किन से छुटकारा मिलेगा।
image source:
2. पिंपल्स की परेशानी (Pimples problems)-
नमक मिले पानी के इस्तेमाल से पिंपल्स की परेशानी खत्म हो जाती है। इसे इस्तेमाल करने के लिए एक चम्मच नमक को आधे कप पानी में मिलाएं और कॉटन की मदद से इस पानी को अपने पिंपल्स पर दस मिनट तक लगाएं और बाद में साफ पानी से चेहरा धो लें। इस प्रक्रिया को कुछ दिनों तक करें। इसके अलावा जंक फूड और ऑयली चीजों का सेवन करने से बचें।
image source:
यह भी पढ़ें – साइड इफेक्ट से बचने के लिए घर पर बने ब्यूटी प्रोडक्ट्स का करें इस्तेमाल
3. ग्लोइंग स्किन (Glowing skin)-
अगर आप अपने चेहरे में ग्लो लाना चाहती हैं तो ऐसे में आप सॉल्ट वॉटर का इस्तेमाल कर सकती है। इसके लिए आपको बस ऑलिव ऑयल और सॉल्ट वॉटर से बने मिक्सर का इस्तेमाल करना है। इसे इस्तेमाल करने के लिए एक चम्मच सॉल्ट वॉटर लें और उसमें एक चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाएं, फिर इस मिक्सचर को अपने चेहरे पर दस मिनट तक लगाएं और बाद में पानी से चेहरा धो लें। आप इस प्रक्रिया को हफ्ते में दो से तीन बार करें।
image source:
4. खुजली से राहत (Itching relief)-
सॉल्ट वॉटर में एंटी-इंफ्लेमेंटरी और एंटी-बैक्टीरियल प्रोपर्टीज पाई जाती हैं। ये आपको खुजली की परेशानी से राहत दिलाएगी। इसे इस्तेमाल करने के लिए आप कॉटन की मदद से अपने प्रॉब्लम एरिया पर लगाएं।
image source:
यह भी पढ़ें – धनिए की पत्तियों से भी आता है त्वचा में निखार