जानिए आखिर क्यों आपका कुत्ता घर में करता है पेशाब

-

ऐसा कहा जाता है कि कुत्ता एक ऐसा जानवर है जो कि काफी वफादार हैं। यही कारण है कि लोग इसे अपने घरों की रखवाली के लिए रखते हैं। अगर आपके पास कुत्ता है तो आप इस बात को बखूबी जानती होंगी कि उनकी साफ सफाई का कितना ध्यान रखना पड़ता है। ऐसे तो कुत्ते घर के बाहर जाकर पेशाब करते हैं, लेकिन कभी कभार कुत्ते घर के अंदर ही पेशाब कर देते हैं, जो कि काफी गंदी आदत है। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने जा रहें हैं कि आखिर किस कारण से कुत्ते घर के अंदर पेशाब करते हैं।

यह भी पढ़ेः कुत्ते के काटने पर इन घरेलू उपचारों का करें इस्तेमाल

1 उत्तेजना (Excitement)

ExcitementImage Source: 

कुत्ता एक ऐसा जानवर है जो कि अपने मालिक के दूर रहने पर दुखी हो जाता है। जब मालिक बहुत समय बाद या फिर शाम को ऑफिस से घर आने लगे तो ऐसे में खुशी के कारण कुत्ता घर के अंदर ही पेशाब कर देता है।

यह भी पढ़ेः अपने पालतू कुत्ते से आप सीख सकते हैं यह 6 अच्छी आदतें

2 सही ट्रेनिंग ना मिलना (Not well trained)

Not well trainedImage Source: 

कुत्ते को सारी आदतें उसका मालिक सिखाता है, ऐसे में कभी कभार जब उसे सही ट्रेनिंग नहीं मिलती है, तो भी वह इसके चलते घर के अंदर ही पेशाब कर देता है।

यह भी पढ़ेः ये 8 बॉलीवुड सितारे दोस्त की तरह करते हैं अपने पालतू जानवरों से प्यार

3 बीमार होने पर (When not feeling well)

When not feeling wellImage Source: 

अक्सर ऐसा होता है कि कुत्ते बीमार होने पर घर के अंदर ही पेशाब कर देते हैं। हम आपको बता दें कि ऐसे में वह बहुत कमजोरी महसूस करता है, जिसके बाद वह अंदर ही पेशाब कर देता है।

4 डर के कारण (Because of fear)

Because of fearImage Source: 

कभी कभार कुत्ते डर के कारण भी पेशाब कर देते हैं। ज्यादातर कुत्तों के साथ ऐसा होता है, कि वह जब किसी से डर जाते हैं तो वह घर के अंदर ही पेशाब कर देते हैं। ऐसे में आप उनपर चिल्लाने से बेहतर है कि उसे प्यार से सहलाएं और आगे के लिए उनको ट्रेनिंग दें।

यह भी पढ़ेः घर का पालतू जानवर आपको रखता है बिल्कुल फिट

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments