माइग्रेन के दर्द से छुटकारा पाने के लिए असरदार हैं यह उपाय

-

बदलती जीवनशैली के कारण अक्सर हम बीमार पड़ने लगते हैं। इतना ही नहीं, छोटा मोटा सिरदर्द धीरे-धीरे माइग्रेन जैसी घातक बीमारी का रूप ले लेता है। ऐसे में आप कई पेन किलर्स का सेवन करते हैं, जो कि आपके सेहत के लिए सही नहीं होता है। आइए आपको बताते हैं कि आप किस तरह से माइग्रेन के दर्द से छुटकारा पा सकती हैं।

यह भी पढ़ेः माइग्रेन से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये 5 प्रभावी घरेलू नुस्खें

1 लौंग पाउडर (Cloves powder)

Cloves powderimage source:

अगर आपके सिर में दर्द हो रहा हो तो ऐसे में आप लौंग पाउडर में नमक मिला लें। इसके बाद इसे दूध में मिला लें। ऐसा करने से आपके सिर का दर्द तुरंत भाग जाएगा।

यह भी पढ़ेः सर्दी जुकाम ही नहीं, बल्कि कई समस्याओं से भी छुटकारा दिलाता है विक्स

2 लहसुन (Garlic)

Garlic2image source:

लहसुन की कलियों को पीसकर उसका रस का सेवन करने से भी काफी फायदा मिलता है। सिर दर्द होने पर इसका सेवन करना ना भूलें ।

3 खीरा (Cucumber)

Cucumber1image source:

खीरा काटकर उसकी स्लाइस को अपने सिर पर रब करें या उसे सुंघ लें। हम आपको बता दें कि ऐसा करने से आपका दर्द झट से गायब हो जाएगा।

यह भी पढ़ेः अगर आपका भी जी मिचलाने लगे तो अपनाएं ये उपाय

4 गाय का दूध (Cow milk)

Cow milkimage source:

सिर दर्द होने पर आप गरमा-गरम गाय के दूध का सेवन करें। इससे बहुत फायदा मिलता है।

5 शहद (Honey)

Honeycomb on a wooden surfaceimage source:

शहद की कुछ बूंदों को अपने कान में डालें। ऐसा करने से सिर दर्द मिनटों में दूर हो जाता है। आप चाहे तो शहद की जगह देसी घी का उपयोग भी कर सकती हैं।

यह भी पढ़ेः महिलाओं में माइग्रेन से बढ़ता है हार्ट अटैक का खतरा, जाने बचाव

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments