हेयर कलर आजकल हर कोई करवाता है, फिर चाहे वह लड़का हो या लड़की। लेकिन क्या आप जानती हैं कि हेयर कलर करवाने से आपको क्या फायदे होते हैं। अगर नहीं, तो आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए हेयर कलर के लाभ और नुकसान के बारे में बताने जा रहें हैं। आइए आप भी इस बारे में जानकारी प्राप्त करें।
यह भी पढ़ेः हेयर स्पा से बाल बनेंगे आकर्षक और मजबूत
हेयर कलर के लाभ
1. बालों को कई शेड्स देना (Add shades to your hair)
image source:
अगर आप अपने हेयर कलर से बोर हो गईं हैं तो ऐसे में आप अपने लुक में कुछ बदलाव करने के लिए हेयर कलर करवा सकती हैं। आप चाहें तो मार्किट में होने वाले अलग-अलग कलर्स में से किसी को भी अपने बालों में करवा सकती हैं।
यह भी पढ़ेः लंबे बालों वाली लड़कियों के लिए परफेक्ट है वेवी हेयर स्टाइल
2. स्टाइल स्टेटमेंट (Style statement)
image source:
आप अपने बालों को परफेक्ट लुक देकर अपने ओवरऑल लुक को बदल सकती हैं। इससे आपका लुक एकदम से बदल जाएगा।
3 बालों की अलग-अलग परतें (Adds dimension to your hair)
image source:
आप सही कलर का इस्तेमाल करके आसानी से अपने बालों में कलर कर सकती हैं। इससे आपके बालों में बेहतरीन हाईलाइट्स भी आ जाएंगी। आप अपने अनुसार अपने हाईलाइट्स को शेप दे सकती हैं।
यह भी पढ़ेः ये फूड्स आपके हेयर लॉस को कंट्रोल करने में निभा सकते हैं एक अच्छा रोल
आइए अब हेयर कलर के नुकसान के बारे में हम आपको बताते हैं।
1. समय-समय पर पार्लर जाना (Frequent visit to parlour)
image source:
आप अपने फेवरेट कलर को लंबे समय तक ठीक रखने के लिए समय-समय पर पार्लर जाना पसंद करती हैं। इससे बार-बार आपके पैसे भी खर्च होते हैं और समय भी बर्बाद होता है।
2. नुकसान और साइड इफेक्ट्स (Damage and side effects)
image source:
वहीं दूसरी तरफ हेयर कलर से आपके बालों को काफी नुकसान भी होता है। आपके बाल इससे कमजोर और बेजान भी हो जाते हैं।
यह भी पढ़ेः कैसे चुने अपने बालों के लिए एक सही हेयर कलर
3. अपना पहले वाले कलर में पाना मुश्किल (It is difficult to get back to original)
image source:
आप शायद यह भी जानती ही होंगी कि एक बार बालों में कलर करवाने के बाद उनको वापस से पहले वाले टैक्चर में ला पाना बहुत ही मुश्किल होता है। आपको अपने बालों के पहले वाले रंग को पाने के लिए बहुत पैसे के साथ ही समय भी खर्च करना होता है।
आइए अब आपको हेयर कलर से जुड़े कुछ टिप्स बताते हैं
• मार्किट में दो तरह के हेयर कलर उपलब्ध होते हैं – सेमी परमानेंट और डेमी परमानेंट। सेमी परमानेंट कम समय के लिए ही होता है।
• हेयर कलर के बाद जब आपके नए बाल आते हैं, तो वह दूसरे कलर के आते हैं, ताकि आपको अपने पुराने बालों का टैक्चर प्राप्त हो।
• अगर आप लंबे समय तक अपने हेयर कलर को टिकाए रखना चाहती हैं तो ऐसे में आप ऐसे शैम्पू का इस्तेमाल करें, जिसमें सल्फाइड ना हो।
यह भी पढ़ेः ऐसे रखें हेयर कलर को लंबे वक्त तक बरकरार