ज्यादातर लोग नाश्ते में पोहा खाना पसंद करते हैं। आपने पोहा तो कई तरह के खाएं होंगे, लेकिन आज हम आपके लिए पोहा मफिन को बनाने की विधि लेकर आएं हैं। यह खाने में टेस्टी होती हैं। आपके बच्चों को पोहा मफिन खूब पसंद आएंगे। आइए जानते हैं पोहा मफिन को बनाने के विधि के बारे में।
यह भी पढ़ें – ब्रेड पोहा बनाने की विधि
पोहा मफिन के लिए जरुरी सामग्री –
• चावल – 200 ग्राम
• आलू – 100 ग्राम
• मूंगफली – 40 ग्राम
• प्याज – 30 ग्राम
• धनिया – 3 चम्मच
• हरी मटर – 2 चम्मच
• नमक – 1 चम्मच
• हरी मिर्च – 1 चम्मच
• चीनी – 1 चम्मच
• पानी – 350 मिलीलीटर
• दही – 100 ग्राम
• फ्रूट साल्ट – 2 चम्मच
• तेल – 3 चम्मच
• सेजवान सॉस
यह भी पढ़ें – चाय के साथ स्नैक्स के तौर पर ट्राई करें पोहा नमकीन
पोहा मफिन बनाने की विधि –
1. पोहा मफिन बनाने के लिए सबसे पहले आप एक बाउल लें और उसमें चावल, आलू, मूंगफली, प्याज, हरी मटर, चीनी, धनिया, हरी मिर्च, नमक, दही और पानी डालें और अच्छे से मिला लें। फिर दस मिनट के लिए छोड़ दें।
2. अब इसमें दही, पानी, तेल और फ्रूट साल्ट डालें और अच्छे से मिला लें।
3. अब इस मिक्सर को मफिन कप्स में डालें।
4. इसके बाद इसे ओवन में 30 से 35 मिनट के लिए 350°F/180°C के तापमान पर बेक करें।
5. बेक होने पर इसे ओवन से बाहर निकाल लें और इस पर सेजवान सॉस डालें।
6. पोहा मफिन बनकर तैयार हैं।
7. पोहा मफिन आपके घर के सभी लोगों को खूब पसंद आएगा।
यह भी पढ़ें – गुजराती डिश पोहा थेपला बनाने की विधि