रातों-रात चेहरे की त्वचा को गोरा बनाते हैं ये फेस मास्क

-

सभी महिलाएं सुंदर और बेदाग त्वचा चाहती हैं। इसे पाने के लिए वे विभिन्न ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं एवं कई तरह का उपचार भी अपनाती हैं। इन सब के बावजूद भी यदि आपको कोई सकारात्मक परिणाम नहीं मिलता हैं, तो चिंता की कोई बात नहीं। आइए, हम आपको बताते हैं कुछ फेस मास्क के बारे में जिसका इस्तेमाल कर आप अपनी चेहरे की त्वचा को गोरा और बेदाग बना सकती हैं।

यह भी पढ़ें – चेहरे की त्वचा को चॉकलेटी बनाता है, चॉकेलट का यह फेस मास्क

1. शहद और नींबू के रस से बना फेस मास्क (Honey and lime juice face mask)-

शहद और नींबू के रस में ब्लीचिंग के गुण होते हैं, जो आपकी त्वचा को सुंदर और गोरा बना सकते हैं। इन दोनों के मिश्रण से बने फेस मास्क सप्ताह में एक बार लगाने से आपकी त्वचा में निखार आएगा।

Honey and lime juice face maskimage source:

आवश्यक सामग्री –

• शहद – 1 चम्मच
• नींबू का रस – 1/2 चम्मच

तैयार करने की विधि –

• एक शीशे के छोटे बाउल में नींबू का रस निकालें।
• इसमें शहद मिलाएं।
• इस मिश्रण को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
• इसे रातभर के लिए छोड़ दें।
• अगली सुबह, इस फेस मास्क को गनगुने पानी से धो लें।

2. गुलाब जल और केले से बना फेस मास्क (Rose water and Banana face mask)-

इन दोनों के मिश्रण से बना फेस मास्क त्वचा के रंग को गोरा करने के लिए बहुत ही अच्छा होता हैं। इसे भी सप्ताह में एक बार चेहरे पर जरूर लगाना चाहिए और इससे एक ही रात में आपको चेहरे की रंगत में निखार देखने को मिलेगा।

Rose water and Banana face maskimage source:

आवश्यक सामग्री –

• गुलाब जल – 1 बड़ा चम्मच
• पका केला – 1

तैयार करने की विधि –

• एक शीशे के बाउल में एक पका केले को मैश करें और इसमें गुलाब जल मिलाएं।
• इसे तब तक मिलाएं, जब तक यह पेस्ट जैसा गाढ़ा न हो जाएं।
• इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर रात भर लगा रहने दें।
• अगली सुबह, गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें।

यह भी पढ़ें – इन 5 प्राकृतिक फेस मास्क का इस्तेमाल कर बढ़ाए चेहरे की रंगत

3. ग्रीन टी एवं स्ट्रॉबेरी से बना फेस मास्क (Green tea and strawberry face mask)-

ग्रीन टी त्वचा की गंदगी को दूर करने में मदद करता हैं, जब कि स्ट्रॉबेरी त्वचा की रंगत में निखार लाती हैं और इसे गोरा बनाती हैं। इन दोनों के मिश्रण से बना फेस मास्क चेहरे की त्वचा को सुंदर और बेदाग बनाता हैं।

Green tea and strawberry face maskimage source:

आवश्यक सामग्री –

• ग्रीन टी – 1 बड़ा चम्मच
• पकी स्ट्रॉबेरी – 1

तैयार करने की विधि –

• पकी स्ट्रॉबेरी को एक बाउल में मैश करें।
• एक कप ग्रीन टी उबाल लें।
• जब यह ठंडी हो जाएं तो इसे मैश की हुई स्ट्रॉबेरी में मिला दें।
• इस मिश्रण को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और रातभर लगा रहने दें।
• अगली सुबह, इसे गुनगुने पानी से धो लें।

4. ऑलिव ऑयल और हल्दी से बना फेस मास्क (Olive oil and turmeric powder face mask)-

इन दोनों में प्राकृतिक तौर पर त्वचा को गोरा और सुंदर बनाने के गुण होते हैं। इनमें मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट के गुण त्वचा पर बने काले-धब्बों को हल्का कर देते हैं।

Olive oil and turmeric powder face maskimage source:

आवश्यक सामग्री –

• ऑलिव ऑयल – 1 चम्मच
• हल्दी पाउडर – 1/2 चम्मच

तैयार करने की विधि –

• एक छोटे बाउल में दोनों सामग्री को मिलाएं।
• अब इन्हें अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और रातभर रहने दें।
• अगली सुबह, गुनगुने पानी से धो लें।

यह भी पढ़ें – गर्मियों में त्वचा के लिए अमृत है दही फेस मास्क

5. खीरा और दही से बना फेस मास्क (Cucumber and yogurt face mask)-

खीरा और दही में त्वचा को चमकाने वाले गुण होते हैं। इन दोनों के मिश्रण से बना फेस मास्क त्वचा की रंगत बढ़ाने में जादुई असर डालता हैं। इसे भी सप्ताह में एक बार लगाना चाहिए।

Cucumber and yogurt face maskimage source:

आवश्यक सामग्री –

• खीरा – 2 कटा हुआ
• दही – 1 बड़ा चम्मच

तैयार करने की विधि –

• सबसे पहले, खीरे के टुकड़े को मैश करें।
• अब इसमें दही डालें।
• फिर इन्हें अपने चेहरे पर लगाएं और रातभर लगा रहने दें।
• अगली सुबह, चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।

6. बादाम का तेल और मिल्क पाउडर से बना फेस मास्क (Almond oil and milk powder face mask)-

इन दोनों से बने फेस मास्क का इस्तेमाल करने से अच्छा परिणाम मिलता हैं। इसे भी सप्ताह में एक बार जरूर चेहरे पर लगाना चाहिए।

Almond oil and milk powder face maskimage source:

आवश्यक सामग्री –

• बादाम का तेल – 1 चम्मच
• मिल्क पाउडर – 1/2 चम्मच

तैयार करने की विधि –

• बादाम तेल और मिल्क पाउडर को उचित मात्रा में मिलाएं।
• इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और रातभर लगा कर छोड़ दें।
• अगली सुबह, गुनगुने पानी से इसे धो लें।

यह भी पढ़ें – इन 7 फेस मास्क से पाएं ग्लोइंग और गोरी त्वचा

7. तरबूज का रस और जीरा से बना फेस मास्क (Watermelon juice and cumin seeds face mask)-

इन दोनों सामग्री से बने मिश्रण में त्वचा को गोरा बनाने के गुण होते हैं। अच्छा रिजल्ट पाने के लिए इस फेस मास्क को सप्ताह में एक बार लगाना चाहिए।

Watermelon juice and cumin seeds face maskimage source:

आवश्यक सामग्री –

• तरबूज का रस – 1 चम्मच
• जीरा – मुट्ठी भर

तैयार करने की विधि –

• सबसे पहले, जीरा को भिंगो लें।
• फिर इन्हें मैश करें और इसमें तरबूज का रस मिलाएं।
• इस मिश्रण को अपने अपने चेहरे पर लगाएं और रातभर ऐसे ही लगा रहने दें।
• अगली सुबह, गुनगुने पानी से धो लें।

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments