शादी के आयोजन में वर और कन्या के लिए कपड़ों-गहनों की खरीदारी, रिश्तेदारों-दोस्तों को निमंत्रण कार्ड भेजने के अलावा फोटोग्राफर, केटरर्स, सजाने वाले आदि कई लोगों की सहायता लेनी पड़ती हैं। यदि शादी की तारीख नजदीक हो और सारी तैयारी न हो पाई हो, तो माता-पिता को चिंता सताने लगती है। इन सभी कामों में समय और धन दोनों ही खर्च होते हैं। खरीददारी करने में पैसों को कम ज्यादा करने के लिए माथापच्ची भी करनी पड़ती हैं।
लेकिन अब आपको टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं हैं। आपके स्मार्टफोन में बहुत सारे ऐसे शादी के एप्स हैं जिसे आप डाउनलोड करके अपना समय और धन तो बचा ही सकते है, साथ ही साथ चिंता मुक्त होकर शादी की सभी तैयारियां अच्छे से भी कर सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही पांच एप्स के बारे में जो आपकी शादी की तैयारियों को करवाने में आपकी मदद करेंगे।
यह भी पढ़ें – इन 7 तरीकों का इस्तेमाल करके स्मार्टफोन की लत से पाएं छुटकारा
1. व्हाट ए शादी (Whatashaadi) –
image source:
इस एप्स को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर आप बेहतरीन वीडियोग्राफर, फोटोग्राफर, फ्लोरिस्ट और डेकोरेटर आदि की व्यस्था करने वाली सेवाओं को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इस ऐप में दो हजार से भी ज्यादा पंजीकृत सर्विस प्रोवाइडर हैं और आप अपने पसंद के अनुसार किसी का भी चयन कर सकती हैं। इस ऐप में लोगों के रिव्युज भी हैं जिनको पढ़कर आप जान सकते हैं कि आपको किसको चुनना होगा।
2. शादी शागा (ShaadiSaga)-
image source:
इस ऐप के जरिए आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को निमंत्रित कर सकते हैं और शादी की तैयारी के बारे में बता सकते हैं। यह ऐप एक सोशल साइट की तरह हैं जहां केवल आपके रिश्तेदार और दोस्त पहुंच सकते हैं। यदि आपके मामा या कोई बड़े रिश्तेदार विदेश में रह रहें हो तो आप उन्हें फोटो, वीडियो या टेक्स्ट मैसेज के जरिए शादी की हर पल की तैयारी के बारे में बता सकते हैं।
यह भी पढ़ें – अगर आप भी स्मार्टफोन के साथ सोना पसंद करती है तो हो जाएं सावधान
3. वेड मी गुड (WedMeGood)-
image source:
इस ऐप के जरिए आप शादी के लिए जरूरी समानों को बेचने वाले विक्रेताओं की सूची प्राप्त कर सकती हैं। इसमें शादी की तस्वीरें एवं वीडियो का एक बड़ा संकलन होता हैं जो शादी के मौके पर पहनने वाले पोशाक के बारे में अपना एक विचार देता हैं। यह सजावट के बारे में और शादी कैसे हो- इन सब चीजों के बारे में भी बताता हैं।
4. वेड एबाउट (WedAbout)-
image source:
इस ऐप की अच्छी बात यह हैं कि यह आपको लग्जरी कार, कोरियोग्राफर, जयमाला थीम, ब्राइडल एंट्री थीम, बैंड-बाजा आदि के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करता हैं। इस ऐप के जरिए आप प्रबंधकों से व्यक्तिगत सहायता भी प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें – आपके डिप्रेशन का कारण कहीं फेसबुक तो नहीं
5. अर्बन क्लैप (UrbanClap)-
image source:
अर्बन क्लैप एक ऐसा अच्छा वेंडर साबित हुआ हैं जिसे अब तक पांच लाख लोगों ने डाउनलोड किया हैं। यह शादी के अलावा पार्टी या अन्य फंक्शन्स में भी अपनी सेवाएं देता हैं।