कई बार किचन में काम करते हुए महिलाओं का हाथ जल जाता हैं। जलने की चुभन बहुत तेज होती है। ऐसे में इससे बचने के लिए महिलाएं ठंडा पानी या बर्फ के टुकड़े से इसकी जलन को कम कर लेती हैं। लेकिन हम आपको बता दें कि जली हुई त्वचा की सही देखभाल करना बहुत जरूरी होता हैं। ऐसे में आप कुछ घरेलू तरीकों को अपनाकर जलन की समस्या को दूर कर सकती हैं। आइए जानते हैं उन घरेलू तरीकों के बारे में..
यह भी पढ़ें – ब्लैक टी के फायदे आप भी जानें
1. हल्दी (Turmeric)-
जलन की समस्या से राहत पाने के लिए हल्दी का इस्तेमाल किया जा सकता हैं। इसे अपने जले हुए हिस्से पर लगाएं। इससे दर्द कम होगा और जल्दी आराम मिलेगा।
 image source:
image source:
2. शहद (Honey)-
शहद का इस्तेमाल हाथ जलने पर किया जा सकता हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए शहद में त्रिफला डालकर लगाएं। इससे जलन कम होगी।
 image source:
image source:
यह भी पढ़ें – गर्दन के कालेपन को इस तरह दूर कर पहनें डीप नेक ड्रेस
3. नारियल का तेल (Coconut oil)-
नारियल तेल को जले हुए हिस्से पर लगाएं। इसे लगाने से जलन कम होगी और आराम भी मिलेगा।
 image source:
image source:
4. तुलसी का रस (Basil juice)-
तुलसी के रस को जली हुई त्वचा पर लगाने से जलन कम होती हैं। यह जलने के निशान को भी दूर करता हैं।
 image source:
image source:
यह भी पढ़ें – अपने वजन को कम करने के लिए, करें इन पेय पदार्थों का सेवन
5. तिल (Sesame)-
जली हुई त्वचा पर तिल को पीसकर लगाने से जलन और दर्द कम होता हैं। यह जलने के निशान को भी दूर करता हैं।

