हमारे हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए हम नेल पेंट का इस्तेमाल करती हैं। किसी भी फंक्शन में महिलाएं अपने हाथों पर नेलपेंट लगाना नहीं भूलती हैं। वहीं आपने गौर किया होगा कि कई महिलाएं और लड़कियां तो हर पार्टी में अपने नेलपेंट को चेंज कर लेती हैं। कई बार लड़कियों और महिलाओं के सामने नेलपेंट को रिमूव करने की दिक्कत सामने आ जाती है। अगर आपके भी घर में कभी नेलपेंट रिमूवर खत्म हो गया हो और आपको भी अपने नेल पेंट को हटाना हो तो आपको घर में ही मौजूद कुछ चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए। तो चलिए जानते हैं वो कौन सी चीजें हैं जो आपके लिए नेलपेंट रिमूवर की तरह ही काम करती हैं।
यह भी पढ़े – आपके नाखूनों को ग्लैमरस लुक देते हैं यह नेल पेंट्स
1. सिरका
Image Source:
लगभग हर घर में सिरका मौजूद ही होता है। ऐसे में आप अपनी नेल पॉलिश को हटाने के लिए नेलपेंट रिमूवर का इस्तेमाल कर सकती हैं। आपको बता दें कि सिरके के साथ नींबू के इस्तेमाल से आपके हाथों का नेल पेंट जल्द ही छूट जाता है।
2. टूथपेस्ट
Image Source:
आप भले ही इसको मजाक समझे लेकिन यह सच है कि टूथपेस्ट के इस्तेमाल से नेलपेंट को रिमूव किया जा सकता है। इसके लिए आपको अपने नाखूनों पर थोड़ा सा टूथपेस्ट लगाना होगा और इसको कुछ देर तक रब करना होगा। कुछ ही समय के बाद आपके हाथों से नेलपेंट रिमूव हो जाएगा।
यह भी पढ़े – क्रोम नेल पॉलिश से आप भी बनाएं अपने हाथों को सुंदर
3. एल्कोहल (alcohol)
Image Source:
देखा जाए तो आजकल अधिकतर घरों में एल्कोहल का सेवन किया जाता है। आपको बता दें कि एल्कोहल को भी हम नेलपेंट रिमूवर के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एल्कोहल को कॉटन बॉल से नाखूनों पर लगाएं।
4. गर्म पानी
Image Source:
गर्म पानी नेलपेंट को रिमूव करने का सबसे आसान और बेहतरीन उपाय है। इसके लिए आप थोड़े से पानी को उबाल लें जब ये गुनगुना हो जाएं तो इसमें अपने नाखूनों को 10 मिनट तक डुबोकर रख लें। इसके बाद किसी कपड़े की सहायता से नेलपेंट को रिमूव कर लें।
यह भी पढ़े – अच्छे मैनीक्योर के लिए अपनाएं ये तरीके