निखरी त्वचा पाने के लिए करें कॉफी का इस्तेमाल

-

सुंदर बनना हर महिला का ख्वाब होता है। जिसके लिए वो कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट के साथ घरलू नुस्खों का भी इस्तेमाल करती है। जैसा की आप जानती ही हैं कि 1 कप कॉफी पीने से हमारी पूरी बॉडी एनर्जिटिक हो जाती है और इससे दिन भर की थकान दूर हो जाती है, ठीक वैसे ही कॉफी का इस्तेमाल कर आप आसानी से गोरी और निखरी त्वचा पा सकती हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप कॉफी के इस्तेमाल से सुंदर त्वचा पा सकती हैं।

यह भी पढ़े- किसी पार्टी की बनना हो जान, तो ट्राई करें कॉफी स्क्रब

1. डार्क सर्कल्स को करें दूर(remove under eye dark circles ) –

हम आपको बता दें कि सोने से पहले कॉफी का एक छोटा से बर्तन में कॉफी को पानी में घोल लें औप इसके बाद आप इस मिकचर की बर्फ जमा लें। अगली सुबह जब भी आप उठें तो इस बर्फ के टुकड़े को एक साफ कपड़े में कवर कर अपनी आंखों पर व आंखों के निचले भाग पर उसे रगड़े। ऐसा करने से आपकी आंखों के आस-पास वाले क्षेत्र का ब्लड सर्कुलशन बढ़ता है, जिससे आपकी डार्क सर्कल की समस्या आसानी से दूर हो जाती हैं।

remove under eye dark circlesimage source:

2. पैरों की बदबू और थकान करें दूर (remove your tiredness) –

आप अपने पैरों की बदबू और थकन से बेहद परेशान हों, तो ऐसे में आप आधा बाल्टी हल्का गुनगुने पानी लें और उसमे 2 -3 चम्मच कॉफी के पाउडर डाल दें। इसके बाद लैवंडर ऑयल की भी कुछ बूंदें इसमें मिला दें। इसके बाद अपने पैरों को करीब 10 मिनट के लिए बाल्टी में डुबोकर रखें। कछु देर बाद इस पानी से पैरों को बाहर निकालें और किसी साफ कपड़े से पोंछ ले, ऐसा करने से आपके पैरों की बदबू और थकान दूर होगी।

remove your tirednessimage source:

यह भी पढ़े- कॉफी और कॉर्न फ्लोर स्क्रब से पाएं सेल्युलाईट से राहत

3. बॉडी स्क्रब (body scurbs) –

अगर आप अपनी त्वचा की चमक को बढ़ाना चाहती हैं, तो इसके लिए आधा चम्मच चीनी, 1 चम्मच कॉफी पाउडर और 2 चम्मच बादाम तेल या नारियल तेल इसमें मिलाते हुए पेस्ट तैयार कर लें। ऐसा करने के बाद इस पेस्ट को अपने हाथ-पैर, गर्दन और चेहरे पर 5 मिनट तक लगातार स्क्रब करते रहें। दो मिनट बाद इसे साफ पानी से धो लें। बेहतर परिणाम पाने के लिए आप इस उपाय को सप्ताह में कम से कम दो बार जरूर करें।

body-scurbsimage source:

4. लिप स्क्रब (lips scrubs)-

आजकल लड़कियां अपने डार्क लिप्स और फटे होठों को ले कर ज्यादा परेशान रहती हैं। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो इससे बचने के लिए हम आपको कुछ मददगार टिप्स बता रहें हैं, इसके लिए आप एक चौथाई चम्मच चीनी, 1 चम्मच शहद, एक चम्मच बादाम तेल या नारियल तेल और 1 चम्मच कॉफी पाउडर का मिलाकर पेस्ट तैयार करना होगा। इसके बाद आप इस पेस्ट से 2 मिनट तक अपने होठों पर स्क्रब करें और उसके बाद उसे साफ पानी से धो लें। इससे आपके होंठ सॉफ्ट और गुलाबी हो जाएंगे।

lips scrubsimage source:

यह भी पढ़े- कॉफी पीने की लत पर ऐसे लगाएं लगाम

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments