प्रदूषित पर्यावरण, अनियमित खानपान, तनाव इत्यादि त्वचा संबंधी विकार पैदा करते हैं। इसके आलावा एक खास उम्र में चेहरे की त्वचा पर कील – मुँहासे, पिंपल्स इत्यादि निकलते हैं जो आजकल एक आम समस्या हैं। खासकर महिलाओं को ये कील – मुँहासे, पिंपल्स और उसके काले – धब्बे चेहरे की खूबसूरती को छीन लेते हैं। इन समस्याओं से ग्रसित महिलाएँ घरेलू उपचार के साथ-साथ डॉक्टरी उपचार भी कराती हैं लेकिन अधिकांश समय में ऐसा रिजल्ट नहीं मिलता हैं जैसा कि आप चाहती हैं और अगर ऐसे वक्त में आपको किसी महत्वपूर्ण पार्टी में जाना हो और उस दिन आपको सर्वश्रेष्ठ दिखना हो तो बात उठती हैं कि कैसे ? अब आपको चिंता करने की जरुरत नहीं हैं। आइए जानते हैं उन अद्भुत मेकअप के तरीकों के बारे में जिसका उपयोग करके आप कील – मुँहासे, पिंपल्स के समस्याओं का सरल समाधान पा सकती हैं।
यह भी पढ़ें – इस तरह से पाएं परफेक्ट मेकअप
1.कंसीलर एवं फाउंडेशन की सहायता से पिंपल्स को कवर करना (How to cover a pimple with concealer and foundation)-
image source:
एक पॉपड पिंपल्स के दाने को छिपाना मुश्किल हो सकता हैं। सिर्फ अकेले कंसीलर का उपयोग कर परफेक्ट लुक नहीं पाया जा सकता हैं। ऐसी स्थिति में आपको स्टिपल ब्रश की सहायता से कंसीलर के साथ – साथ लिक्विड फाउंडेशन को लगाना चाहिए। मेकअप का यह तरीका निश्चित रूप से काम करेगा।
तरीका (Method) :
- पहले अपने पिंपल्स के दाने के चारों और एक सीमा रेखा खींचे।
- लिक्विड कंसीलर की एक बूँद स्टिपल ब्रश पर लें और पिंपल्स की सीमा रेखा पर लगाएं।
- फिर, लिक्विड फाउंडेशन को स्टिपल ब्रश से दाने को कवर करें।
2.कंसीलर एवं टिंटेड मॉइस्चराइजर से दानों को कवर करना (How to cover zit with concealer and tinted moisturizer)-
image source:
मेकअप करने के साथ-साथ कील, मुँहासे, पिंपल्स को कवर करते समय सावधानी बरतने की जरुरत होती हैं, नहीं तो आपको दर्द महसूस हो सकता हैं। आप कंसीलर और टिंटेड मॉइस्चराइजर की सहायता से इस समस्या से निजात पा सकती हैं।
तरीका (Method) :
- पहले आप अपने नेचुरल स्किन टोन से थोड़ा हल्के रंग का कंसीलर लें।
- फिर, दाने एवं दाने के चारों और लगाएं।
- इसके बाद पूरे दाने को उंगली की सहायता से टिंटेड मॉइस्चराइजर को कवर करें।
यह भी पढ़ें – आंखों के मेकअप के लिए फॉलो करें इन टिप्स को
3.कंसीलर और फाउंडेशन पाउडर की सहायता से व्हाइटहेड्स को कवर करना (How to cover whiteheads with concealer and powder foundation)-
image source:
व्हाइटहेड्स और ब्लैकहेड्स पार्टी के दौरान आपकी खूबसूरती को कम करता हैं लेकिन अब आप छोटी – सी आईलाइनर का इस्तेमाल करके तुरंत ही इन तरीकों से इसे कवर कर सकती हैं।
तरीका (Method) :
- आप एक पुराने आईलाइनर को अच्छी तरह साफ़ कर लें।
- इसकी सहायता से व्हाइटहेड्स पर एक डॉट लगाएं।
- उंगलियों से पिंपल्स के चारों ओर दबाएँ।
- एक फ्लफी ब्रश से और इसे फाउंडेशन पाउडर में डूबो कर अपने चेहरे पर लगाएं।
- सुनिश्चित यह करें कि कंसीलर आपके चेहरे पर सेट हो गया हो।
4.कंसीलर से अपने कील – मुँहासे को छिपाए (How to cover acne with concealer)-
image source:
यदि आपके चेहरे पर कील – मुँहासे या इसके दाग हैं तो जादुई कंसीलर से इसे कवर करें। इस तरह आप इन समस्याओं से तत्काल प्रभाव से पार्टी के लिए समाधान पा सकती हैं।
तरीका (Method) :
- पहले, अपने चेहरे पर पिंपल्स को देखें।
- अब कंसीलर से इस पर क्रॉस का चिन्ह लगाएं।
- अब उंगली की सहायता से इन कील – मुंहासों पर फैलाएं।
- याद रखें कि इसे रगड़े नहीं।
- अब सूखे टिश्यू पेपर की सहायता से इसे साफ कर लें यदि आपको लगता हो कि कंसीलर या एक्स्ट्रा मेकअप आपके चेहरे पर फैल गया हैं।
यह भी पढ़ें – होठों का मेकअप करते समय कई बार महिलाएं कर जाती हैं यह गलतियां