नवरात्र के सातवें दिन की पूजा के दौरान इस कलर के कपड़े करें धारण, मिलेगा लाभ

-

जिस प्रकार नवरात्रों के 7 दिनों के दौरान हर माँ के अलग अलग स्वरूप की पूजा हेतु अलग अलग पूजा विधि होती है। उसी प्रकार नवरात्रों के दिनों में हर दिन अलग कलर का परिधान पहनना आपके लिए मंगलकारी हो सकता है। आपको बता दें कि नवरात्र के सातवें दिन माँ कालरात्रि की पूजा के दौरान आप लोग रॉयल ब्लू कलर के कपड़े पहन सकते है। माना जाता है कि यह कलर इस दिन के लिए शुभ है और यह कलर शांति, देवत्व और पावरफुल एनर्जी का प्रतीक है। आप इस कलर को अलग अलग ड्रेसेस में कैरी कर सकती है।

यह भी पढ़े – इस समर ट्राई करें यह ट्रेंडी कलर्स

1.आप ब्लू कलर में कुरता पहन सकती है। जो आपको एक परफेक्ट एथनिक लुक देगा और इसे संभालना भी आसान रहता है। इस कुर्ते के साथ आप वाइट प्लाज़ो या कॉन्ट्रास्टिंग लेगिस पहन सकती है।

wearing these clothes on the seventh day of navratri brings you blessings 1image source:

2. अगर आप वेस्टर्न की शौक़ीन है तो इस प्रकार की वाइट लाइनिंग वाली रॉयल ब्लू ड्रेस आपके लिए परफेक्ट ऑउटफिट रहेगी।

wearing these clothes on the seventh day of navratri brings you blessings 2image source:

यह भी पढ़े – ऑफिस वेयर में वैराइटी और स्टाइल के लिए परफेक्ट हैं ये 5 कॉलर शर्ट्स

 

3. अगर आपको साड़ी पहनना ज्यादा पसंद है तो इस तरह की रॉयल ब्लू सदी आपकी खूबसूरती को चार चाँद लगा देगी।

wearing these clothes on the seventh day of navratri brings you blessings 3image source:

4. इसके इलावा अगर आप को कैजुअल लुक ज्यादा भाता है तो आप जीन्स के साथ रॉयल ब्लू टॉप पहन सकती है।

wearing-these-clothes-on-the-seventh-day-of-navratri-brings-you-blessingsimage source:

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments