महिलाओं द्वारा अपने चेहरे की स्किन को ग्लोई और आकर्षक रखने के लिए फेशियल करवाना बेहद आम बात हैं लेकिन फेशियल के उचित परिणाम आपको तभी मिल पाएंगे जब आप अपनी स्किन के मुताबिक उपयुक्त फेशियल व् ब्यूटी ट्रीटमेंट का इस्तेमाल करेंगी। चलिए जानते हैं ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज़ हुसैन से की आप कैसे अपनी स्किन के मुताबिक सही फेशियल का चयन कर सकती हैं।
यह भी पढ़े :- चेहरे को सुंदर बनाएं रखने के लिए करें यह फेशियल एक्सरसाइज
1.ऑयली स्किन के लिए
जिन महिलाओं की स्किन में ऑयल प्रोड्यूस्ड करने वाले ग्लैंड ज्यादा एक्टिव हो उनकी स्किन ऑयली होती हैं। इसके साथ ही ऑयली स्किन वालों को ब्लैक हेड्स और पिंपल्स की परेशानी भी आमतौर पर झेलनी पड़ती हैं। ऐसी स्किन वाली महिलाओं को ऐसे फेशियल इस्तेमाल करने चाहिए जिनमे क्रीम का प्रयोग न हो। इनके लिए मड या क्ले मास्क फेशियल सही रहता हैं। इसके इलावा एक्स्फोलिएशन फेशियल के साथ डीप पोर्स क्लेंजिंग भी परफेक्ट रहती हैं।
image source:
यह भी पढ़े :- इस तरह करेंगी फेशियल तो चेहरे पर आएगी गजब की चमक
2.ड्राय स्किन
कुछ महिलाओं की स्किन में ऑयल और मॉइश्चराइज़र की कमी होती हैं। जिस कारण उनकी स्किन ड्राई रहती हैं। इस तरह की स्किन काफी रूखी और पैची नजर पड़ती हैं। इसके लिए आप इस तरह का फेशियल चुने जिसमे क्लेंज़िंग, डीप क्लेंज़िंग और प्रोटेक्शन शामिल हो। यह आपकी रूखी त्वचा के सौंदर्य को बढ़ाने में लाभकारी होंगा। इसके साथ ही ऐसे फेशियल का इस्तेमाल करें जिसमे मॉइश्चराइजिंग और हाइड्रेटिंग मास्क का प्रयोग किया जाता हो, ऑक्सीजन फेशियल भी आपके लिए अच्छा ऑप्शन रहेगा।
image source:
3.सेंसिटिव और एक्ने प्रोन स्किन के लिए
अगर आपकी त्वचा में पिम्पल्स या एक्ने से जुड़ी परेशानियां हैं तो आपके लिए मेडिकेटेड प्रोडक्ट्स सही ऑप्शन रहेंगे। स्क्रब वाले फेशियल का इस्तेमाल आपके लिए सही नहीं रहेगा। बिल्कुल यही सुझाव सेंसटिव स्किन वाली महिलाओं के लिए भी हैं। आप सब के लिए मड और क्ले मास्क फेशियल बेहतर रहेगा।
image source:
यह भी पढ़े :- इन आसान स्टेप्स से खुद करें फेशियल
4.कॉम्बिनेशन स्किन
अगर आपके चेहरे के फोरहेड, नाक और चिन (जिसे सरल शब्दों में टी-ज़ोन कहते हैं) का हिस्सा ऑयली रहता हैं और गालो के पास ड्राईनेस रहती हैं तो आपकी स्किन कॉम्बिनेशन टाइप की हैं। ऐसी स्किन के लिए लाइट थैरेपी वाले फेशियल सही रहते हैं जिसमे मसाज कम हो। ऐसे लोगों के लिए प्लैटिनम या जेम फेशियल बेहतर ऑप्शन रहेगा।
image source:
5.नार्मल स्किन
इस प्रकार की स्किन वाली महिलाएं बेहद खुशनसीब होती हैं क्योंकि उन्हें किसी भी तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से पहले ज्यादा सोचना नहीं पड़ता। आपके लिए हाइड्रेटिंग प्रोडक्ट्स वाला फेशियल सही रहेगा यानि जिनमे क्लीनअप सेशन जैसे क्लेन्ज़िंग, एक्सफोलिएशन, टोनिंग के इलावा मेडिकेटेड या हाईड्रेटिंग मास्क शामिल हो।
image source:
6.फेशियल चयन के इलावा इन बातों का भी रखे ख्याल
याद रखें की फेशियल करवाने के बाद हमेशा अपने चेहरे को पानी से कम से कम दो बार जरूर धोएं, मगर उसी समय नहीं करीब चार घंटे के बाद। फेशियल को अधिकतर शाम के समय ही करवाए क्योंकि फेशियल करवाने के तुरंत बाद अगर आप धुप में निकलती हैं तो आपको फेशियल में इस्तेमाल किये प्रोडक्ट्स से एलेर्जी हो सकती हैं। आखिर में ख्याल रखें की फेशियल के बाद तुरंत मेकअप न करें।
image source: