करवाचौथ के दिन पति को करना हैं, इम्प्रेस तो यूज़ करें यह होममेड फेस पैक

-

करवाचौथ का त्योहार भारतीय संस्कृति में खास महत्व रखता हैं। इस त्योहार के साथ भारतीय महिलायों का विश्वास जुड़ा हैं कि करवाचौथ के दिन वर्त करने से महिलाओं के पति की आयु लंबी होती हैं। इस मान्यता की वजह से विवाहित स्त्रियों के लिए इस त्योहार के मायने और भी बढ़ जाते हैं। यह दिन पति-पत्नी के बीच प्यार और अपनेपन की एक अलग मिठास घोलता हैं। अब अगर त्योहार इतना महत्वपूर्ण हैं तो ऐसे में इस दिन महिलायों का खूबसूरत नजर आना भी बनता हैं। फिर आइये आपको देते हैं कुछ ऐसे खास टिप्स, जिनसे करवाचौथ पर आप नजर आएंगी कुछ अलग

यह भी पढ़े- मेकअप के दौरान होने वाली कुछ सामान्य भूलों से बचने के लिए, उपयोगी टिप्स

करवाचौथ की उत्सुकता के चलते अधिकतर महिलाएं मार्किट में बिकने वाले महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। कैमिकल युक्त यह प्रोडक्ट्स आपकी स्किन के लिए काफी हानिकारक होते हैं इसलिए आप इनकी जगह फलों से बनने वाले फेस पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं।

यह भी पढ़े- इस तरह से पाएं परफेक्ट मेकअप

1.केले से बना फेस पैक (Banana Made Face Pack)

Banana Made Face Packimage source:

अगर आपके चेहरे की त्वचा ड्राई हैं तो केला आपके लिए एक सही चयन रहेगा। इसका बनाने के लिए सबसे पहले एक पका हुआ केला लीजिये। अब इसमें एक चम्मच शहद और एक चम्मच ओलिव आयल मिलाकर इसका पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगाएं और फिर पानी से धो लें।

2.संतरा फेस पैक (Orange face pack)

Orange face packimage source:

अगर आपकी स्किन ऑयली हैं तो यह फेस पैक इस्तेमाल करें। इसे बनाने के लिए संतरे के रस के दो चम्मच में एक चम्मच चंदन पाउडर और एक चम्मच कैलेमिन पाउडर मिलाएं और इस मिक्सचर को अपने चेहरे पर लगाएं। यह आपके चेहरे पर चमक लाने के साथ साथ दाग-धब्बे दूर कर आपको गोरा निखार देगा।

3.सेब का फेस पैक (Apple face pack)

Apple face packimage source:

अगर आप अपने चेहरे पर इंस्टेंट निखार और चमक लाना चाहती हैं तो इसके लिए एक ताजे सेब को पीस कर उसमें कच्चा दूध, दूध पाउडर और मुलतानी मिट्टी पाउडर को डाल कर उसे अच्छे से मिला लें। अब इस पैक को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद पानी से धो ले। यह आप त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाएगा।

4.स्ट्राबेरी फेस पैक (Strawberry Face Pack)

Strawberry Face Packimage source:

सामान्य त्वचा के लिए स्ट्राबेरी के गूदे को पुदीने के पत्ते के साथ पीस लें अब इसमें कैओलीन पाउडर और शहद की कुछ बूंदें मिलाकर पैक तैयार कर लें। इसे चेहरे पर लगाकर दस मिनट के बाद धो दें। इससे आपके चेहरे का रंग साफ हो जायेगा और आपके चेहरे की स्किन में कसाव भी आ जाएगी।

यह भी पढ़े- आंखों के मेकअप के लिए फॉलो करें इन टिप्स को

5.नारियल फेस पैक (Coconut face pack)

Coconut face packimage source:

अगर आपकी स्किन सेंसटिव हैं तो आप नारियल फेस पैक को अपनाये। इसके लिए एक चम्मच नारियल पानी में दो चम्मच कैलेमिन पाउडर और आधी छटांक के लगभग एलोवेरा जेल मिलाकर पैक तैयार करें। इसे 5 से 7 तक अपने चेहरे पर लगाएं। इससे आपकी त्वचा में चमक आएगी।

6.पपीता फेस पैक (Papaya face pack)

Papaya-face-packimage source:

पपीता पैक बनाने के लिए पके हुए पपीते में एक चम्मच शहद और एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी और चंदन पाउडर मिलाकर उसका पेस्ट बना लें। फिर पेस्ट को 20 के लिए अपने चेहरे पर लगाएं और बाद में ठन्डे पानी से धोएं।

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments