हमारी स्किन कई प्रकार की होती है, जिसमें से एक हैं ऑयली स्किन। जो एक मुसीबत के समान हैं क्योंकि ऐसी स्किन से अतिरिक्त मात्रा में ऑयल एवं सेबम का उत्पादन होता हैं। मेकअप के बावजूद भी धूप में जाने पर या दिन के अंत में चेहरा चिकना, सुस्त और गंदा – सा हो जाता हैं। चेहरे को ठंडे पानी से धोना इसका एक उपाय हैं पर यह हमेशा कारगर साबित नहीं हो पाता हैं। ऐसी ऑयली स्किन को ड्राई एवं फ्रेश रखने के लिए एक दूसरा उपाय हैं – मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल। कुछ महिलाएँ सोचती हैं कि ऑयली स्किन को मॉइस्चराइज़र की जरूरत नहीं पड़ती लेकिन वे गलत हैं। आप पुरुष हो या महिला, यदि आपके चेहरे की स्किन ऑयली हैं तो आप इसका इस्तेमाल अवश्य करें, यह एक अच्छा उपचार हैं। परन्तु आपके मॉइस्चराइज़र में वैसे अवयव शामिल होने चाहिए जो आपकी स्किन की नमी को बनाएं रखें और ऑयल को स्किन से बाहर न झलकने दें। आइए जानते हैं ऐसी ही दो होममेड मॉइस्चराइज़र के बारे में जिसे आप घर पर ही तैयार कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें – ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये जरूरी बातें
रेसिपी 1 (Recipe 1)
Image Source:
आवश्यक सामग्री (Ingredients needed) :
• गुलाब जल
• गुलाब की पंखुरियाँ – 1 कप
कैसे करें तैयार (How to prepare) :
• एक पैन में एक ग्लास पानी को उबाल लें।
• अब उबलते पानी में गुलाब की पंखुरियाँ डालें और 45 मिनट तक उबालें।
• उसके बाद, गैस बंद कर दें और इस मिश्रण में गुलाब के पानी की 10 बूँद डालें।
• अब मिश्रण को ठंडा होने दें।
• फिर, इस मिश्रण को अच्छे से छान लें। आपका मॉइस्चराइज़र बनकर तैयार हैं।
यह बहुत पतला होता हैं इसलिए आपको इसे अपनी त्वचा पर लगाने के लिए कॉटन बॉल्स का उपयोग करना होगा।
यह भी पढ़ें – ऑयली स्किन वाली लड़कियों को इस तरह से करना चाहिए मेकअप
रेसिपी 2 (Recipe 2)
Image Source:
आवश्यक सामग्री (Ingredients needed) :
• कच्चा दूध – 1/2 कप
• जैतून का तेल – 2 या 3 चम्मच
कैसे करें तैयार (How to prepare) :
• सबसे पहले आप एक बाउल लें और उसमें दूध और तेल को डालकर मिला लें।
• इसे कम से कम 15 मिनट तक मिलाएं।
• जब तक तेल पूरी तरह से मिल न जाएं तब तक मिलाते रहें।
• जब यह बिल्कुल अच्छे से मिल जाए तो आपका मॉइस्चराइज़र बनाकर तैयार हो जाएगा।
इसे रात को सोने से पहले या स्नान करने के बाद ही लगाएं क्योंकि उस समय आपकी त्वचा में नमी बनी होती हैं।
यह भी पढ़ें – ऑयली स्किन में निखार पाने के लिए फॉलो करें ये खास तरीके