धूल, धूप और प्रदूषण की वजह से अक्सर हमारे चेहरे पर पिंपल्स, दाग – धब्बे, ब्लैकहेड्स इत्यादि हो जाते हैं। ब्लैकहेड्स बंद पोर्स की वजह से होते हैं। स्किन में जमी गंदगी और डेड सेल्स पोर्स में जमा होकर इन्हें बंद कर देते हैं और यही ब्लैकहेड्स की वजह बनते हैं। यह छोटे – छोटे काले दाने की तरह नजर आते हैं जो हमारे चेहरे की खूबसूरती को कम करते हैं। अगर आप भी इनसे छुटकारा पाना चाहती हैं तो ऐसे में आप घर बैठे एक आसान पेस्ट तैयार कर इन्हे खत्म कर सकती हैं। यह न सिर्फ आपको इस समस्या से छुटकारा दिलाएगी बल्कि आपको सॉफ्ट ग्लोइंग स्किन भी देगी। आइए जानते हैं इस आसान फेस मास्क के बारे में।
यह भी पढ़ें – ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपचार
तुरंत बनने वाले ये फेस मास्क आप भी ट्राय करें :
1. क्या चाहिए आपको (What do you want) –
इसके लिए आपको शहद, चीनी और नींबू का रस चाहिए। अगर आपकी स्किन ड्राई हैं या आप जलने – कटने की परेशानी महसूस करती हैं तो ऐसे में आप नींबू के रस का इस्तेमाल न करें।
Image Source:
2. कैसे करें तैयार (How to prepare) –
इसे इस्तेमाल करने के लिए आप एक कटोरी में दो बड़े चम्मच शहद, एक छोटा चम्मच नींबू का रस और एक बड़ा चम्मच चीनी अच्छी तरह मिलाकर फेंट लें।
Image Source:
यह भी पढ़ें – इस तरह घर बैठे संतरे के छिलके से बढ़ाएं अपनी खूबसूरती
3. कैसे करें इस्तेमाल (How to use) –
इसे इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह धोकर पोंछ लें और उंगलियों की मदद से इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं। दो मिनट तक इसे हल्के हाथों से मसाज करें और दस मिनट तक लगाएं रखेँ। फिर चेहरे को पानी से धो लें। आप इसका इस्तेमाल हफ्ते में दो से तीन बार करें इससे आपको ब्लैकहेड्स की समस्या से छुटकारा मिलेगा।
Image Source:
4. और क्या हैं ऑप्शन्स (What else options) –
आप चाहे तो बेसन और पपीता से बने मास्क का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। ये हर स्किन टाइप के लिए परफेक्ट ऑप्शन हैं। इसके लिए आप एक बड़ा चम्मच बेसन में पपीता का गूदा मिला लें फिर इसे चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से दो मिनट तक रगड़े। इसके सूखने के बाद चेहरा धो लें। इस फेस मास्क के इस्तेमाल से आपके चेहरे की रंगत में निखार आएगा।
Image Source:
यह भी पढ़ें – अब महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स नहीं, बल्कि टमाटर से पाएं बेदाग निखरी त्वचा