प्रेम संबंधों में पार्टनर पर अंधा विश्वास करना पड़ेगा महंगा

-

 

प्यार तो हर किसी को हो ही जाता हैं लेकिन जब प्यार का बुखार सिर चढ़ता हैं तो मन पक्षियों की तरह खुले आसमानों में उड़ना चाहता हैं। यह तो सब जानते ही हैं कि प्यार के धागे दिल की तारों से जुड़े होते हैं लेकिन अक्सर पार्टनर एक दूसरे के साथ शारीरिक तौर पर भी जुड़ते हैं जिससे उनके बीच का प्यार और भी बढ़ जाता हैं। चाहे आप अभी प्यार के शुरुआती दौर में हो या फिर पारंगत हो चुके हो, यह उपाए आपके जीवन में प्यार की महक को और तरोताजा कर देंगे। आपको बता दें कि किसी की भी जिंदगी में प्यार एक खूबसूरत अहसास होता हैं लेकिन अगर यही प्यार किसी गलत इंसान के साथ हो जाए तो बहुत ही दर्दनाक होता हैं इसलिए आप प्यार जरूर करें मगर किसी पर अंधा विश्वास ना करें।

अंधा विश्वासImage Source: 

यह भी पढ़ें – इन कारणों से शादीशुदा लोगों से ज्यादा खुश रहते हैं कुंवारे

1. सही पार्टनर का चुनाव (choose right partner)–

अक्सर रिश्ते के दौरान या शादी से पहले इस बात का अहसास हो जाता हैं कि आपका रिलेशनशिप काम कर रहा हैं या नहीं। आपका पार्टनर जैसा भी हैं आप उससे बहुत प्यार करती हैं और आपका रिश्ता बहुत साल का हैं यह सोचकर अगर इस रिश्ते को आगे बढ़ाती हैं तो यह फैसला आपके लिए गलत साबित हो सकता हैं, ऐसा करने से बचें।

choose right partnerImage Source: 

2. प्यार में अंधे ना बने (don’t become blind in love)-

किसी भी रिलेशन में प्यार और विश्वास का होना बहुत जरुरी हैं लेकिन आपको बता दें कि प्यार में इस कदर अंधा बनना भी ठीक नहीं हैं कि सामने वाला अपनी हद पार कर दें और इसके बावजूद आप उसे माफ़ कर दें।

don't become blind in loveImage Source: 

यह भी पढ़ें – कुछ इस तरह के भी होते हैं अफेयर्स

3. बहस और झगड़ों से बचें (Avoid debates and quarrels)-

अधिकतर रिलेशनशिप में झगड़े की वजह यह होती हैं कि पैसों से जुड़ी होती हैं। आपको लगता हैं। अधिकतर दोनो लोग अलग अलग चीजें खरीदने को लेकर लड़ते हैं। ऐसे में आप अपने पार्टनर से बिना बहस किये डिसाईड कर लें कि क्या ज्यादा जरुरी हैं क्या नहीं।

Avoid debates and quarrelsImage Source: 

4. मैरिड पुरुष के साथ रिश्ता टेम्पररी (relationship with a married man is temporary)-

अगर आप किसी मैरिड पुरुष के साथ प्यार में हैं तो यह बात आप किसी को बता नहीं सकती क्योंकि आपके ऐसा करने से आपकी इमेज पर फर्क पड़ेगा और दूसरी बात यह कि आप उस इंसान के साथ कहीं जा नहीं सकती। ये तो आप बहुत अच्छे से जानती हैं कि मैरिड पुरुष सबसे पहले अपने परिवार को देखता हैं क्योंकि उसके लिए उनकी फैमिली ज्यादा मायने रखती हैं। इसलिए मैरिड पुरुष के साथ रिश्ता टेम्पररी होता हैं।

relationship with a married man is temporaryImage Source: 

यह भी पढ़ें – बेस्ट गर्लफ्रेंड बनना चाहते हैं तो इन 5 बातों को जरूर रखें याद

5. शादीशुदा पुरुष के साथ डेट पर ना जाए (don’t go on date with a married man)-

अक्सर देखा जाता हैं कि शादी के बाद कई लोगों को प्यार हो जाता हैं, लेकिन क्या आप जानती हैं शादीशुदा पुरुषों के साथ डेट पर जाना आपके लिए कितना नुकसानदायक हो सकता हैं इसलिए शादीशुदा पुरुष के साथ डेट पर जाने से बचें।

don't go on date with a married manImage Source: 

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments