नॉन वेज खाने के शौकिन लोगों के खाने में चिकन महत्वपूर्ण स्थान रखता हैं। चिकन बनाने की अनेक विधियां हैं। आपको बता दें कि नॉनवेज में “चिकन मैक्रोनी सलाद” काफी डिलीशियस डिश होती हैं, जिसे एक बार खाने के बाद आपका इसे बार-बार खाने को दिल करता हैं। “चिकन मैक्रोनी सलाद” बनाने में आसान हैं। आइए आज हम आपको “चिकन मैक्रोनी सलाद” की स्पेशल डिश बनाने की विधि के बारे में बताते हैं।
यह भी पढ़ें – तंदूरी चिकन नहीं, आज बनाएं तंदूरी प्रॉन की यह डिश
चिकन मैक्रोनी सलाद के लिए जरूरी सामग्री –
• चिकन (उबला हुआ ) – 160 ग्राम
• मेयोनीज – 130 ग्राम
• दूध – 1 बड़ा चम्मच
• शहद – 1 बड़ा चम्मच
• नमक – 1/2 छोटा चम्मच
• सरसों का पेस्ट – 1 छोटा चम्मच
• मैक्रोनी (उबली हुई ) – 320 ग्राम
• गाजर – 40 ग्राम
• काली मिर्च – 1/2 छोटा चम्मच
• शिमला मिर्च – 80 ग्राम
• ऑलिव ऑयल – 40 ग्राम
यह भी पढ़ें – चिकन पॉपकॉर्न खाने में टेस्टी और हेल्दी
चिकन मैक्रोनी सलाद बनाने की विधि –
1. चिकन मैक्रोनी सलाद बनाने के लिए सबसे पहले आप एक बाउल में मेयोनीज, शहद, सरसों का पेस्ट और दूध डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें।
2. अब इसमें नमक, चिकन, काली मिर्च, मैक्रोनी, शिमला मिर्च, ऑलिव ऑयल और गाजर डालकर अच्छी तरह मिला लें।
3. आपका चिकन मैक्रोनी सलाद बनकर तैयार हैं।
4. इसे घर पर बनाकर जरूर ट्राई करें और सेवन करें।
यह भी पढ़ें – चिकन फ्राइड राइस रेसिपी बनाने की विधि