अक्सर आपने सुना होगा कि धूप में जाने से पहले सनस्क्रीन लगाना जरुरी होता हैं। इससे आपकी स्किन हानिकारक UV किरणों से बचती हैं साथ ही आपको चेहरे को स्कार्फ से ढ़ककर रखने की भी सलाह मिली होगी, लेकिन कई बार धूप में निकलने से पहले आप जाने अनजाने कुछ चीजों का इस्तेमाल कर लेती हैं जो आपकी स्कीन को काफी नुकसान पहुंचा सकती हैं। आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ चीजों के बारे में जिसे धूप में निकलने से पहले चेहरे पर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
यह भी पढ़ें – तेज धूप से बालों को बचाने के लिए अपनाएं यह कारगर उपाय
1. आलू का इस्तेमाल (Use potato) –
इसमें मौजूद ब्लीचिंग प्रोपर्टीज़ भले आपको क्लीयर और ग्लोइंग स्किन देता हैं, लेकिन धूप में जाने से पहले इसका इस्तेमाल ना करें। अगर आप इससे बने फेस पैक या इसे किसी और तरीके से इस्तेमाल करती हैं तो उस दिन घर से बाहर ना निकलें। अगर ज़रूरी हो, तो 4-5 घंटे बाद ही निकलें।
image source:
2. टमाटर का इस्तेमाल (Use tomato) –
टैनिंग की समस्या से बचने के लिए आपने इसका इस्तेमाल किया होगा, लेकिन अगर आप धूप में निकलने वाली हैं तो इसके इस्तेमाल से बचें। आपको बता दें कि ये आपकी स्किन में एलर्जी की वजह बन सकता हैं।
image source:
यह भी पढ़ें – 10 मिनट की धूप आपको कैंसर से बचा सकती है
3. नींबू का इस्तेमाल (Use lemon) –
आलू और टमाटर की तरह ही इसमें भी ब्लीचिंग प्रोपर्टीज़ होती हैं। अगर आप इसका इस्तेमाल धूप में जाने से पहले करेंगी तो इससे आपको एलर्जी, रैशेज जैसी कई परेशानी हो सकती हैं।
image source:
4. दही का इस्तेमाल (Use curd) –
धूप में निकलने से पहले आप कभी भी चेहरे पर दही का इस्तेमाल ना करें। इससे आपकी में स्किन को इरिटेशन की समस्या हो सकती हैं।
image source:
यह भी पढ़ें – बालों और स्किन के लिए फायदेमंद हैं नीम का तेल