अपने चेहरे के खूबसूरती के लिए महिलाएँ बहुत से प्रयत्न करती हैं। वह बहुत बाजारू प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल भी करती हैं लेकिन इन प्रोटक्टस में कई केमिकल्स मौजूद होते हैं जो स्किन को नुकसान पहुँचाते हैं। इनके इस्तेमाल से आपके चेहरे पर दाग – धब्बे, पिंपल्स और डार्क सर्कल्स, डार्क स्पॉट्स, पिंग्मेंटेशन और टैनिंग आदि समस्याएँ हो जाती हैं।
इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आज हम आपको आलू से बनने वाले फेस मास्क को बनाने की विधि बताने जा रहें हैं। यह आपकी त्वचा संबंधी समस्याओं को दूरकर आपको ग्लोइंग स्किन देगा। आपको बता दें कि आलू सभी के किचेन का जरूरी हिस्सा होता हैं। आइए जानते हैं आलू से बनने वाले इस फेस मास्क को कैसे बनाया जाएं।
यह भी पढ़ें – खूबसूरत बाल पाने के लिए आलू के रस का करें इस्तेमाल
क्या – क्या चाहिए आपको (What are the requirements) :
• आलू
• गुलाबजल
• नींबू
कैसे करें तैयार (How to prepare) :
इसके लिए सबसे पहले एक आलू को छीलकर धो लें। अब इसे कद्दूकस कर लें। इसके बाद इसे किसी साफ और पतले फैब्रिक वाले कपड़े में डालकर निचोड़ें, इससे इसका रस निकल आएगा। अब 1 बड़ा चम्मच आलू के रस में 5 – 6 बूंद नींबू का रस और 1 छोटा चम्मच गुलाबजल मिलाकर मिक्सर तैयार करें।
image source:
यह भी पढ़ें – टमाटर करेगा आपके मुंहासों का उपचार
ऐसे करें इस्तेमाल (Use in this way) :
सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह धोकर पोंछ लें। अब एक कॉटन की मदद से इसे पूरे चेहरे पर लगाएं। 10-15 मिनट बाद इसे धो लें। कुछ दिनों तक इसका हर दूसरे दिन इस्तेमाल करें। जब आपको अपने चेहरे में फर्क नज़र आने लगे, तो इसे हफ्ते में दो बार ही अप्लाई करें।
image source:
क्या हैं फायदे (What are the advantages) :
आपको बता दें कि आलू में ब्लीचिंग प्रोपर्टी होती हैं जो त्वचा से जुड़ी कई परेशानियों से राहत दिलाती हैं। इतना ही नहीं नींबू में मौजूद ब्लीचिंग प्रोपर्टी और स्किन लाइटनिंग भी असरदार तरीके से काम करती हैं। गुलाबजल आपकी स्किन को मॉइश्चराइज़ करता हैं इस मिक्सचर से आपके चेहरे के दाग-धब्बे खत्म होने के साथ टैनिंग, डार्क सर्कल्स और पिग्मेंटेशन भी खत्म होंगी, साथ ही ये आपकी स्किन टोन को बेहतर बनाने में मदद करेगा और आपकी स्किन में ग्लो भी लाएगा।
image source:
यह भी पढ़ें – इन आसान ट्रिक्स से पाएं, पार्टी के लिए मिनटों में ग्लो
नोट (Note) – अगर आपकी स्किन सेंसिटिव हैं या जलने – कटने की परेशानी है, तो इस फेस पैक का इस्तेमाल बिल्कुल ना करें। इसके अलावा, इसे लगाने के बाद आप 2- 3 घंटे तक धूप में ना निकलें इसलिए बेहतर होगा कि इसका इस्तेमाल आप रात में ही करें।