हर रिश्ते में विश्वास का होना बेहद जरुरी होता हैं क्योंकि यही रिश्ते को मजबूत बनाता हैं। अलग – अलग समय और परिस्थितियों में भी यह कायम रहता हैं। इसकी बदौलत ही दो अलग अलग लोग प्यार के बंधन में बंधे रहते हैं। ये विश्वास और प्रेम विकसित होने में समय लगता हैं। ऐसी बहुत सारी चीजें हैं जिससे पता चलता हैं कि क्या आपका पार्टनर आपको प्यार व आप पर भरोसा करता हैं या नहीं। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ लक्षणों / संकेतों के बारे में जो यह दर्शाते हैं कि आपके पार्टनर को आप पर कितना भरोसा हैं।
यह भी पढ़ें – प्रेम संबंधों में पार्टनर पर अंधा विश्वास करना पड़ेगा महंगा
1. वह आपसे कुछ भी नहीं छुपाता हैं (He doesn’t filter anything) –
image source:
अगर आपका पार्टनर आपके सामने सीधे – सीधे कोई भी बड़ी या शर्मनाक बात बिना झिझके कर दें तो फिर इसका मतलब हैं कि वह आपके साथ सुरक्षित और आरामदायक महसूस करता हैं क्योंकि वह आप पर विश्वास करता हैं।
2. वह आपसे झूठ नहीं बोलता हैं (He doesn’t lie to you) –
image source:
यदि वह आपको सब कुछ बताता हैं जैसे कि वह अपने किसी एक्स फ्रेंड के साथ कहीं बाहर गया था तो इसका मतलब हैं कि वह अपने रिश्ते को ईमानदारी से बनाएं रखना चाहता हैं।
यह भी पढ़ें – वन नाइट स्टैंड की जगह आज भी कमिटेड रिलेशनशिप में विश्वास रखते हैं लोग
3. वह आसानी से आपको अपना फोन दे देता हैं (He can easily give away his phone to you) –
image source:
जब भी आपको उसके फोन की आवश्यकता होती हैं तो वह बेहिचक आपको अपना फोन दे देता हैं तो यकीनन वह आप पर पूर्ण विश्वास करता हैं क्योंकि उसका फोन आपके लिए एक खुली किताब हैं।
4. जब आप मुसीबत में होते हैं तो वह आपका मार्गदर्शन करता हैं (He Guidance on you when in trouble) –
image source:
जीवन में कई बार ऐसी परिस्थितियाँ आती हैं जब आपको उचित मार्गदर्शन की आवश्यकता होती हैं। ऐसे में जब आपका पार्टनर समाधान खोजने के लिए एक तर्कसंगत विचार देता हैं और आपके साथ खड़ा दिखता हैं तो मान लिजिए कि वह आप पर भरोसा करता हैं।
यह भी पढ़ें – हर पति अपनी पत्नी से पूछना चाहता हैं ये बातें
5. वह हमेशा आपके साथ खड़ा दिखता हैं (He’s always there for you) –
image source:
जब आप अपने परिवार के द्वारा उठाए गए कुछ फैसलों के खिलाफ हो जाते हैं तो ऐसी विषम परिस्थिति में भी वह आपके साथ खड़ा दिखता हैं।
6. वह कभी ईर्ष्या नहीं करता हैं (He never gets jealous) –
image source:
वह वास्तव में संबंध की आवश्यकता को समझता हैं और उसे सम्मान भी देता हैं। वह कभी भी सवाल नहीं करता हैं और कभी आप पर संदेह नहीं करता हैं।
यह भी पढ़ें – बेडरूम में इस तरह का बर्ताव करने से टूट सकता है आपका रिश्ता
7. वह कभी भी क्यों और क्या हुआ के बारे में नहीं पूछता (He never stresses on why and what happened) –
image source:
जब आप उसे बताते हैं कि आप अभी घर से बाहर जाना चाहती हैं तो वह बहुत सवाल पूछने की बजाए आपकी बात को गंभीरता से लेता हैं और बिना ज्यादा समय बर्बाद किए आपकी बातों पर अमल करता हैं।