अनियमित खानपान, ब्यूटी प्रोडक्ट्स व हेयर प्रोडक्ट्स के निरंतर इस्तेमाल से स्किन और बालों को कई नुकसान होते हैं क्योंकि इनमें केमिक्सल की मात्रा अत्यधिक होती हैं जो स्किन और बालों को खराब कर देते हैं। अलग – अलग परेशानियों के लिए बहुत सारे प्रोडक्ट्स और ब्यूटी ट्रीटमेंट का इस्तेमाल करने के लिए काफी वक्त की जरूरत होती हैं और साथ ही साथ पैसे भी खर्च होते हैं। ऐसे में किसी एक चीज के प्रयोग से आपकी कई परेशानियों का हल हो जाएं तो इससे अच्छा क्या होगा। अगर आप भी ऐसे ही किसी विकल्प की तलाश में हैं, तो नारियल तेल और नींबू का मिक्सचर आपकी स्किन और बालों से जुड़ी परेशानियां दूर करने में मदद करेगा। आइए जानते हैं इसके बारे में।
यह भी पढ़ें – लंबे बाल पाने के लिए अपनी डाइट में शामिल करें इन चीजों को
1. दाग-धब्बों के लिए (For stains) –
अगर आप चेहरे के दाग – धब्बों की समस्या से परेशान हैं तो ऐसे में आप दो बड़े चम्मच नारियल तेल में दो छोटे चम्मच नींबू का रस मिलाकर लगाएं। फिर दो मिनट तक सर्कुलर मोशन में मसाज करें और 5 मिनट बाद इसे ठंडे पानी से धो लें। इसके नियमित इस्तेमाल करने से आप जल्द ही दाग-धब्बों से राहत पाएंगी।
image source:
2. लंबे बालों के लिए (For long hair) –
आपको बता दें इस मिक्सचर में मिनरल्स और प्रोटीन काफी मात्रा में मौजूद होते हैं इसलिए यह बालों को बढ़ाने में मदद करता हैं और इसके नियमित इस्तेमाल से आपको कुछ ही दिन में लंबे बाल मिल सकते हैं। इसके लिए आप हफ्ते में दो – तीन बार दो बड़े चम्मच नारियल तेल में एक बड़ा चम्मच नींबू का रस मिलाकर स्कैल्प का मसाज करें और दस मिनट बाद धो लें।
image source:
यह भी पढ़ें – इन टिप्स को फॉलो कर अपने घने बालों को आसानी से करें मैनेज
3. स्मूद और ग्लोइंग के लिए (For smooth and glowing skin) –
नारियल तेल और नींबू के मिक्सचर के इस्तेमाल से स्किन मॉइश्चराइज़ होकर हेल्दी बनती हैं। इसमें एंटी – ऑक्सीडेंट्स पाएं जाते हैं जो आपकी खूबसूरती को बढ़ाते हैं। इतना ही नहीं, यह चेहरे में निखार लाकर स्किन ग्लोइंग बनाते हैं। इसके लिए आप दो छोटे चम्मच नारियल तेल में एक छोटा चम्मच नींबू का रस मिलाकर कॉटन की मदद से चेहरे और गर्दन पर लगाएं। सूखने पर धो लें।
image source:
4. डैंड्रफ के लिए (For dandruff) –
डैंड्रफ की समस्या को दूर करने के लिए आप हफ्ते में दो बार नहाने से 15 मिनट पहले दो छोटे चम्मच नारियल तेल में दो बड़े चम्मच नींबू का रस मिलाकर स्कैल्प का मसाज करें। नहाते वक्त इसे अच्छी तरह धो लें।
image source:
यह भी पढ़ें – दाग धब्बे और डार्क सर्कल्स से छुटकारा पाने के लिए अपनाएँ आलू से बना ये फेस मास्क
नोट (Note) – इस मिक्सचर के इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट ज़रूर लें। अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है या जलने-कटने की परेशानी हो, तो इसका इस्तेमाल ना करें। साथ ही इसके इस्तेमाल के बाद तुरंत धूप में ना निकलें। 3 – 4 घंटे बाद ही बाहर निकलें।
–