तुलसी के पत्तों से बनाएं ये आसान फेस और हेयर पैक, बढ़ाएंगे आपकी खूबसूरती

-

 

भारतीय संस्कृति में तुलसी के पौधे को बहुत अधिक महत्व दिया जाता हैं। हिन्दुओं के घरों में तुलसी का पौधा रखना बेहद ही शुभ माना जाता हैं। तुलसी के पौधों का महत्व वेदों में भी बताया गया हैं। तुलसी के पत्तों का सेवन करने से शरीर में रोगों से लड़ने की क्षमता का विकास होता हैं। तुलसी के पौधे के पत्तों के अलावा उसकी जड़े, बीज का भी अपना ही महत्व हैं। आप इनकी मदद से कई फेस और हेयर पैक घर बैठे ही तैयार कर सकती हैं। अब आपको मार्केट में मिलने वाले महंगे पैक पर पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं हैं। बस, आप घर में लगी तुलसी के पत्तों से अपना घरेलू पैक बनाएं और अपनी खूबसूरती को बढ़ाएं तो चलिए जानते हैं इनके बारे में।

फेस और हेयर पैकImage Source: 

यह भी पढ़ें – लड़कियों के लिए फेस पैक लगाना क्यों हैं जरूरी, जानिए इसके कारण

1. बेहतर स्किन टोन के लिए (For better skin tone) –

बेहतर स्किन टोन पाने के लिए आप इसे दो तरीके से इस्तेमाल कर सकती हैं। पहला कुछ तुलसी के पत्तों को पीसकर पेस्ट बना लें और इसमें दो बड़े चम्मच दूध मिलाएं और इसे चेहरे पर लगाएं। सूखने पर चेहरा पानी से धो लें।

दूसरा आप संतरे के कुछ छिलकों को सुखाकर पाउडर बना लें और इसमें 5 – 6 तुलसी के पत्ते, दो बड़े चम्मच संतरे का पाउडर और पर्याप्त मात्रा में पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं। सूख जाने के बाद धो लें।

For better skin toneImage Source: 

2. डैंड्रफ के लिए (For dandruff) –

अगर आप खुजली और डैंड्रफ की समस्या से परेशान हैं तो इसके लिए आप 9 – 10 तुलसी के पत्तों को पीसकर पेस्ट बनाएं और इसमें नारियल तेल और बादाम तेल मिलाएं और दो मिनट तक मसाज करें। 15 मिनट बाद इसे धो लें।

For dandruffImage Source: 

यह भी पढ़ें – मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर बालों को बनाएं चमकदार

3. ड्राय स्किन और रैशेज़ के लिए (For dry skin and rashes) –

इसके लिए आप 9 – 10 तुलसी के पत्तों को लेकर किसी छांव वाली जगह पर खुली हवा में रख दें। जब ये सूख जाएं, तो इसे पीसकर पाउडर बना लें। अब इसमें दो बड़े चम्मच दही मिलाएं और फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं। सूखने पर धो लें। तुलसी में मौजूद एंटी – बैक्टीरिअल प्रोपर्टीज़ आपको किसी भी तरह की इन्फेक्शन और रैशेज से छुटकारा दिलाएगी।

For dry skin and rashesImage Source: 

4. सफेद बालों के लिए (For white hair) –

समय से पहले होने वाले सफेद बालों की परेशानी से बचने के लिए आप तुसली और आंवला पाउडर का पेस्ट बनाएं। इसे तैयार करने के लिए कुछ तुलसी के पत्ते लेकर इसमें दो बड़े चम्मच आंवला पाउडर और पर्याप्त मात्रा में पानी मिलाएं और अपने स्कैलप पर लगाएं। जब यह सूख जाएं तो इसे धो लें।

For white hairImage Source: 

यह भी पढ़ें – रूखे बालों की देखभाल के लिये केले का हेयर मॉस्क

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments