बाजारों में आपको अनेक तरह के ऑयल मिल जाएंगे जैसे की ऑलिव ऑयल, रोजमेरी ऑयल और टी-ट्री ऑयल इत्यादि। इन सबके अपने फायदे और खासियत होती हैं, लेकिन इन सब ऑयल से हटकर ऑयल की एक और वेराइटी भी हैं, जो बेहद फायदेमंद और असरदार हैं। इसे लैवेंडर, कैमेमाइल जैसे ऑयल्स को मिलाकर तैयार किया जाता हैं और इसमें विटामिन ए और के जैसे कई इंग्रीडिएंट्स मौजूद होते हैं।
आपको बता दें कि दूसरे ऑयलस की तुलना में ये काफी लाइटवेट होता हैं इसलिए ये आसानी से बालों में अब्जॉर्ब हो जाता हैं। इतना ही नहीं, ये आपके बालों के साथ साथ आपकी स्किन परेशानियों को भी खत्म करता हैं। यह आपकी मेकअप प्रोडक्ट की कमी भी पूरी कर सकता हैं, तो आप भी जानें कैसे बायो ऑयल की कुछ बूंदे बढ़ा सकती हैं आपकी खूबसूरती।
Image Source:
यह भी पढ़ें – ओट्स के चमत्कारी गुण लाएंगे चेहरे पर निखार
1. मेकप प्राइमर (Makeup primer) –
बायो ऑयल लाइटवेट टेक्सचर का होता हैं इसलिए यह आसानी से अब्जॉर्ब हो जाता हैं। इसे आप मेकअप प्राइमर की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे चेहरा धोने के बाद और फाउंडेशन से पहले अच्छी तरह लगाएं। इससे आपका स्मूद बेस तैयार हो जाएगा और आप आसानी से मेकअप कर सकती हैं।
2. दाग – धब्बों के लिए (For stains) –
इस ऑयल के प्रयोग से आप अपने चेहरे के दाग – धब्बों को हटा सकती हैं। अगर आपके चेहरे या किसी बॉडी पार्ट पर जलने – काटने या चोट के निशान हो, तो इस ऑयल को सोने से पहले इस्तेमाल कर सकती हैं, इससे आप क्लियर स्किन पा सकती हैं। इसके अलावा प्रेग्नेंसी के बाद होने वाले मार्क्स को खत्म करने के लिए भी आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।
Image Source:
यह भी पढ़ें – कौन से ब्यूटी प्रोडक्ट्स कितनी क्वांटिटी में करने चाहिए इस्तेमाल, आप भी जानें
3. सॉफ्ट स्किन के लिए (For soft skin) –
सॉफ्ट स्किन पाने के लिए आप इस ऑयल को नहाने के पानी में मिलाकर इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आप ऐसा नहीं करना चाहती हैं, तो इसे आप नहाने के बाद लोशन की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं क्योंकि ये काफी लाइटवेट होता हैं इसलिए ये बाकी तेल जैसा चिपचिपा नजर नहीं आएगा। इतना ही नहीं, आप इसे लिप बाम की तरह भी प्रयोग में ला सकती हैं।
Image Source:
4. बालों के लिए (For hair) –
हर तेल की तरह ये बालों के लिए भी काफी फायदेमंद होता हैं। ये इन्हें मजबूत बनाकर झड़ने से बचाता हे। इतना ही नहीं, ड्राय हेयर की परेशानी खत्म करने का ये असरदार तरीका हैं। लाइटवेट होने की वजह इसके इस्तेमाल से बालों में चिपचिपेन की परेशानी नहीं होती हैं, इसलिए इसे तुरंत धोने की जरूरत नहीं होती हैं।
Image Source:
यह भी पढ़ें – ये ब्यूटी प्रोडक्ट्स सर्दियों में करेंगे आपकी त्वचा की देखभाल