खूबसूरत त्वचा पाने के लिए महिलाएँ कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। वह अपनी बॉडी के अनचाहे बालों को हटाने के लिए क्रीम, हेयर रिमूवल,शेविंग या वैक्सिंग का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा हैं कि इसके क्या फायदे और नुकसान हो सकते हैं। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि हेयर रिमूवल के बहुत से तरीके हैं और सबके अलग – अलग फायदे और नुकसान हैं, तो आप भी जानिए इनके बारे में और अगली बार इनका ध्यान रखते हुए इन्हें समझदारी के साथ चुनें।
यह भी पढ़ें – शरीर के अनचाहे बालों को हटाने के लिए अपनाएं यह तरीके
1. शेविंग (Shaving) –
शरीर के अनचाहे बालों को हटाने का ये सबसे आसान और कॉमन तरीका हैं। रेजर और शेविंग क्रीम की मदद से बालों को हटाने का ये तरीका काफी कम समय में हो जाता हैं।
image source:
फायदे (Benefits) –
अगर आप में दर्द बर्दाश्त करने की हिम्मत नहीं है, तो ये तरीका आपके लिए हैं। आपको बता दें इसमें वैक्सिंग की तरह दर्द नहीं होता। साथ ही इसके लिए आपको ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ते। बस, आप ये ध्यान रखें कि इस्तेमाल के पहले या बाद इसे सैनेटाइज़ जरुर करें।
नुकसान (Loss) –
भले इससे आपके पैसे की बचत होती हो, लेकिन ये आपके अनचाहे बालों को पूरी तरह से नहीं हटा पाता। इसका परिणाम यह होता हैं कि तीन – चार दिन बाद बाल वापिस आ जाते हैं और यह काफी रूखे और हार्ड भी हो जाते हैं। इससे धीरे – धीरे स्किन भी रूखी हो जाती हैं।
2. वैक्सिंग (Waxing) –
इसके लिए महिलाएँ ब्यूटी पार्लर जाती हैं, लेकिन इसे आप घर पर भी कर सकती हैं लेकिन उसके लिए आपको काफी एक्सपीरिएंस होना चाहिए। आपको बता दें कि आपकी छोटी – सी गलती आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकती हैं।
image source:
फायदा (Benefits) –
आपको बता दें कि इसमें आपको हल्का दर्द तो जरूर होगा, लेकिन इससे मिलने वाला रिजल्ट आपको खूबसूरत लुक देगा। ये बालों को अच्छी तरह हटाता हैं और आपको सॉफ्ट और स्मूद स्किन देता हैं। साथ ही ये स्किन में मौजूद डेड सेल्स को भी साफ करता हैं। इसमें बालों की ग्रोथ जल्दी नहीं होती हैं।
नुकसान (Loss) –
कई बार अगर ये सही तरीके से ना किया जाएं, तो आपको एलेर्जी या इरिटेशन की परेशानी भी हो सकती हैं। शेविंग की तरह इसे आप कभी भी नहीं कर सकती हैं। इसी तभी करें जब आपके बालों की ग्रोथ पूरी तरह हो जाएं और इसे तीन हफ्तों से पहले ना कराएं।
यह भी पढ़ें – इन घरेलू तरीकों से पाएं चेहरे के अनचाहे बालों से मुक्ति
3. हेयर रिमूवल क्रीम (Hair removal cream) –
वैसे तो मार्किट में आपको कई तरह की हेयर रिमूवल क्रीम मिल जाएंगी, लेकिन इसके लिए आपको थोड़े पैसे खर्च करने होंगे।
image source:
फायदा (Benefits) –
इसमें शेविंग की तुलना में हेयर की ग्रोथ धीरे होती हैं। इसमें भी आपको दर्द नहीं होता हैं इसलिए अगर बिना दर्द वाला कोई हेयर रिमूवल ऑप्शन ढूंढ रही हैं, जो शेविंग से असरदार हो तो ये आपके लिए ही हैं।
नुकसान (Loss) –
हेयर रिमूवल क्रीम में मौजूद केमिकल्स स्किन पर रैशेज की परेशानी की वजह बनते हैं। इसके इस्तेमाल से रफ और डार्क स्किन की परेशानी भी होती हैं। ये परेशानी अंडरआर्म में सबसे ज्यादा देखने को मिलती हैं। इसमें वैक्सिंग की तुलना में हेयर की ग्रोथ जल्दी होती हैं इसलिए आपको इसे एक हफ्ते के अंदर इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ती हैं, साथ हीं इसमें वैक्सिंग की तरह डेड सेल्स की सफाई नहीं होती हैं।
यह भी पढ़ें – अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए इस तरह बनाएं मिल्क वैक्स