इस सर्दियों के मौसम में चॉकलेट दालचीनी कॉफी और डार्क चॉकलेट आपके लिए सबसे फायदेमंद चीज हो सकती हैं। चॉकलेट दालचीनी कॉफी की यह रेसिपी जायफल पाउडर और दालचीनी के मिश्रण से तैयार होती हैं। आप भी सर्दी के इस मौसम में इस स्पैशल कॉफी को बनाएं और इसे अपने परिवार वालो को दोस्तों को पिलाएं। आईये जानते हैं इसे बनाने की विधि
यह भी पढ़े- कॉफी और कॉर्न फ्लोर स्क्रब से पाएं सेल्युलाईट से राहत
सामग्री-
• डार्क चॉकलेट- 1 बड़ा चम्मच
• दालचीनी – 1/4 चम्मच
• कॉफी पाउडर- 1 चम्मच
• जायफल पाउडर – 1/4 चम्मच
• चीनी – 1 बड़ा चम्मच
• शीत दूध – 1 बड़ा चम्मच
• दूध- 1/2 कप
यह भी पढ़े- निखरी त्वचा पाने के लिए करें कॉफी का इस्तेमाल
चॉकलेट दालचीनी कॉफी बनाने की विधि-
• सबसे पहले, एक कॉफी मग लें और इसमें दालचीनी पाउडर और डार्क चॉकलेट डालें।
• इसके बाद जायफल पाउडर, कॉफी पाउडर और चीनी डालें।
• अब, इसमें ठंडे दूध का 1 बड़ा चम्मच डालें और मिलाएं।
• फिर, कप में गर्म दूध डालकर सबको एक साथ अच्छी तरह से मिक्स करें।
• आपकी चॉकलेट दालचीनी कॉफी तैयार हैं।