बदलते मौसम में ऐसे रखें त्वचा का ख्याल

-

 

सर्दियों ने दस्तक दे दी हैं। ऐसे में इस मौसम में स्किन से लेकर सेहत तक का खास ख्याल रखने की आवश्यकता होती हैं नहीं तो, स्किन से जुड़ी परेशानियों की लिस्ट लंबी होती जाती हैं। वैसे महिलाएँ अपनी स्किन की अच्छी देखभाल के लिए कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं लेकिन इन प्रोडक्ट्स से आपको मनचाहा रिजल्ट नहीं मिल पाता हैं। आपको बता दें कि रेडनेस, डिहाइड्रेशन, ड्राईनेस और ड्राई पैचेज आपकी खूबसूरती को कम कर सकती हैं इसलिए इनसे बचने के लिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आएं है जिनका इस्तेमाल कर आप बदलते मौसम में भी अपनी त्वचा का ख्याल रख सकती हैं, तो चलिए जानते हैं इन टिप्स के बारे में।

त्वचा का ख्यालImage Source: 

यह भी पढ़ें – बेस्ट फ्रेंड की शादी में खूबसूरत दिखने के लिए ऐसे रखें अपनी त्वचा का ख्याल

1. प्रोडक्ट्स बदलें (Change products) –

बदलते मौसम में आपको अपने प्रोडक्ट्स को भी बदलने की जरूरत होती हैं। हमेशा अपनी स्किन टेक्सचर का ध्यान रखते हुए इसे चुनें। लाइटवेट जेल या मॉइश्चराइज़र की जगह नरिंशिंग मॉइश्चराइज़र का हाथ थामें। अगर आपको एक्ने-प्रोन की परेशानी हैं तो आप एंटी-बैक्टीरिअल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें।

रात में सोते समय ऑयल कैप्सूल्स और सीरम का इस्तेमाल करें। इससे डिहाईड्रेटेड स्किन की परेशानी खत्म होती हैं और डैमेज भी रिपेयर होता हैं।

Change productsImage Source: 

2. नैचुरल प्रोडक्ट्स का करें इस्तेमाल (Use natural products) –

एलोवेरा, नीम और ट्री – ट्री ऑयल जैसे नैचुरल स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें। आपको बता दें कि नैचुरल मॉइश्चराइज़र आपकी जरूरत पूरी करेगा। अपनी स्किन टाइप के अनुसार ही प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें। जैसे – एलोवेरा “नॉर्मल स्किन के लिए”, नीम “सेंसिटिव स्किन के लिए” और वाइल्ड रोज़ ड्राय और टी – ट्री ऑयल “ऑयली और एक्ने प्रोन स्किन के लिए” इस्तेमाल करें।

Use natural productsImage Source: 

यह भी पढ़ें – शहनाज हुसैन की इन टिप्स से छुट्टियों में रखें अपनी त्वचा का ख्याल

3. सनस्क्रीन है जरूरी (Sunscreen is necessary) –

सिर्फ गर्मी में ही नहीं, सर्दियों में भी सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें। घर से निकलने से पहले इसे जरूर लगाएं। ये आपकी स्किन को हाईड्रेटेड रखेगा। इसके साथ ही, आप टोनर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

Sunscreen is necessaryImage Source: 

4. इन गलतियों से बचें (Avoid these mistakes) –

जब मौसम बदलता हैं तो हवाओं की वजह से स्किन काफी ड्राई और डिहाईड्रेटेड हो जाती हैं। ऐसे में हॉट शावर इन परेशानियों को और बढ़ा सकता हैं, इससे बालों को भी नुकसान पहुँचता हैं इसलिए हमेशा गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें और नहाने से पहले और बाद में मॉइश्चराइज़र जरूर लगाएं।

Avoid these mistakesImage Source: 

यह भी पढ़ें – पोलिसिस्टिक ओवरी डिसीज़ में कुछ इस तरह रखें त्वचा का ख्याल

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments