गाजर और एप्पल सैंडविच एक बहुत ही आसानी से बनने वाली रेसिपी है जिसे आप सुबह के नाश्ते में स्नैक्स के तौर पर अपने बच्चों के लिए तैयार कर सकती हैं। यह एक स्वादिष्ट रेसिपी है जिसे आप किसी पिकनिक और आउटिंग के लिए भी बना सकती है। यह रेसिपी अपनी अनेक लेयर्स के कारण बेहद टेस्टी लगती है इसलिए आप इसे घर पर बनाने की कोशिश जरुर करें और अपने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर इसका सेवन करें। आइए जानते है गाजर और एप्पल सैंडविच बनाने की विधि के बारे में।
यह भी पढ़ें – ग्रिल्ड आलू सैंडविच
बनाने का समय : 10 मिनट
कुल समय : 20 मिनट
सर्व : 2
गाजर और एप्पल सैंडविच के लिए जरूरी सामग्री –
गाजर (ग्रेटेड) – 1
किशमिश- 1 चम्मच
हरी मिर्च (कटा हुआ ) – 1/4
मेयोनेज़- 6 चम्मच
ऐप्पल (ग्रेटेड) – 1
सूखे डेट्स (कटा हुआ) – 3 चम्मच
शिमला मिर्च (कटा हुआ ) – 1/2 चम्मच
कद्दू (कटा हुआ ) – 1/2
दालचीनी पाउडर- 1/2 चम्मच
ब्राउन ब्रेड – 6 स्लाइस
यह भी पढ़ें – बच्चों को खिलाएं कॉर्न चीज सैंडविच
गाजर और एप्पल सैंडविच बनाने की विधि –
1. गाजर और एप्पल सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहले आप एक बाउल ले और उसमे शिमला मिर्च, कटा हुआ कद्दू, किशमिश, गाजर और मेयोनेज़ डालें।
2. अब, सभी सामग्री को अच्छी तरह मिला लें।
3. फिर, एक अलग बाउल लें और उसमें डेट्स, सेब, बचे हुए मेयोनेज़ और दालचीनी पाउडर डालें।
4. अब अच्छी तरह सभी सामग्री को मिला लें।
5.जब एक बार दोनों मिश्रण तैयार हो जाते हैं तो अब एक ब्रेड स्लाइस लेकर गाजर के मिश्रण पर फैलाएं।
6. इसके बाद इस पर एक और ब्रेड स्लाइस लेकर रख दें।
7. अब, सेब का मिश्रण लेकर ब्रेड स्लाइस की दूसरी लेयर पर फैला दें।
8. फिर, एक और ब्रेड स्लाइस लेकर रख दें।
9. सैंडविच को ट्रैंगल शेप में काट लें।
10. आपका गाजर और एप्पल सैंडविच सर्व करने के लिए तैयार है।
यह भी पढ़ें – घर पर बनाएं स्पेशल रवा मलाई सैंडविच