रिश्ते को बनाना चाहती हैं खुशहाल, तो अपनाएँ ये टिप्स

-

दो प्यार करने वालों के बीच भी कभी – कभी कुछ कारणों से फांसले आना लाजमी है लेकिन कई बार ये नोकझोंक ऐसा माहौल बना देती हैं कि रिश्ता टूटने की कगार पर आ जाता है और इसे संभाल पाना मुश्किल हो जाता है इसलिए रिलेशनशिप में पैदा होने वाली नोकझोंक को पहचानना और उन्हें सुलझाना बेहद जरूरी है, ताकि रिश्ते में मिठास बनी रहे। आजकल रिश्तों की डोर ढीली पड़ती जा रही है। तलाक के बढ़ते मामले इन्हीं छोटी छोटी नोकझोंक का नतीजा हैं। अगर रिश्ते में असुरक्षा की भावना पनप रही है और अगर आप अपने रिलेशन को हर कीमत पर बचाना चाहती हैं तो कारणों की तह तक जाएं और समस्या को सुलझाएं। आइए जानते हैं कुछ ऐसे आसान टिप्स के बारे में जिन्हें अपनाकर आप अपने रिश्ते में आई दरार को खत्म कर सकती है……..

यह भी पढ़ें – पति का प्यार पाना हैं तो ससुराल में सास से बनाएं प्यार भरे संबंध

1. प्लैन करें और खुश रहें (Plan and be happy) –

आजकल के दिनों में पति – पत्नी दोनों ही कामकाजी होते हैं, ऐसे में पैसे के पीछे लड़ने की बजाए उसे प्लैन करके खर्च करना एक बेहतर उपाय है। आप इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि अपनी जिम्मेदारियों को बाँट लें कि किसे कितना खर्च करना है और किन – किन चीजों पर खर्च करना हैं। इस तरह से अगर आप प्लैन कर पैसे खर्च करेंगे तो लड़ाईयों से बचा जा सकता हैं।

Plan-and-be-happyimage source:

2. खर्चों को करें तय (Decide to spend) –

अपने रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए आप कभी भी अकेले प्लैन न करें बल्कि अपने जीवनसाथी के साथ बात कर प्लैन करें। आप जो भी भविष्य के लिए सोच रही है उनके साथ शेयर करें। इससे एक तो आप नुकसान से बच सकती है और दूसरी तरफ आप दोनो के बीच का विश्वास भी बढ़ेगा।

Decide-to-spendimage source:

यह भी पढ़ें – रिश्ते में खोया हुआ विश्वास पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

3. कैसे करें मदद (How to help) –

अपने पार्टनर के साथ ज्यादा से ज्यादा बातें करें, उनसे अपनी सभी बातों को शेयर करें, उसे साथ होने का भरोसा दिलाएं, उनके हर छोटे – बड़े कामों में हिस्सा बनें। इसके अलावा उसके भीतर भरोसा पैदा करें कि आप उनके लिए कितने महत्वपूर्ण है, उसकी तारीफ करें और उनकी छोटी – छोटी अपेक्षाएं पूरी करें। इससे आपका रिश्ता बेस्ट बना रहेगा।

How-to-helpimage source:

4. विचार – विमर्श करें (To discuss) –

ऐसा हो सकता है कि जब कभी आपका मन कहीं घूमने का हो, तो आपका साथी बचत का प्लॉन बना रहा हो। ऐसे में एक दूसरे से लड़ने या नाराज होने की बजाए बैठकर विचार – विमर्श करें। अपनी जरूरतों, सपनों और लक्ष्‍यों पर गंभीरता से सोचें। इसके बाद आप दोनों जिस भी नतीजे पर पहुंचेगे वह वाकई फायदे के लिए होगा। इस बात का ध्‍यान रखें कि बातचीत करते हुए लड़ाई न करें। आराम से अपनी बात रखें और उन्‍हें भी बात कहने का पूरा मौका दें।

To-discussimage source:

यह भी पढ़ें – लंबे समय तक रिश्ते को बरकरार रखने के लिए अपनाएँ यह टिप्स

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments