हनीमून के लिए भारत के ये हिल स्टेशन हैं बेस्ट, वो भी आपके बजट में

-

शादी के बाद पति – पत्नी एक दूसरे को समझने के लिए अकेले में वक्त बिताना काफी पसंद करते हैं इसलिए वह कोई ऐसी जगह जाना पसंद करते हैं जहां की यादें वह कभी भूल न सकें। जितनी खूबसूरत जगह होती है एक दूसरे को समझने और एक साथ वक्त बिताने में उतना ही अच्छा लगता है। लोग शादी से पहले ही इन जगहों के बारे में इंटरनेट पर या दोस्तों से पूछताछ करते हैं कि वह अपने हनीमून के लिए कहा जाएं।

हनीमून पर जाने के लिए वह ऐसी जगह को तलाशते हैं जो आनंदमयी होने के साथ – साथ उनके बजट में भी हो। पर, ऐसा करते – करते वह बहुत दुविधा में पड़ जाते हैं क्योंकि या तो जगह उनके बजट में नहीं होती और अगर बजट में हो तो उनके पार्टनर को वो जगह पसंद नहीं आती इसलिए आज हम आपको भारत की ही कुछ ऐसी हिल स्टेशन के बारे में बताएंगे जो आपके हनीमून के लिए बिल्कुल परफेक्ट रहेंगी। आइए जानते हैं उन जगहों के बारे में जो आपके बजट में होने के साथ -साथ आपके पार्टनर को भी बहुत लुभाएगी।

यह भी पढ़ें – इन तरीकों को अपनाकर आप भी अपने मोबाइल से कर सकते है प्रोफैश्नल फोटोग्राफी

1. माउंट आबू (Mount abu) –

राजस्थान में अरावली पर्वतमालाएं देखने का शौंक हो तो आप माउंट आबू घूमने जा सकते हैं। आपको बता दें कि राजस्थान के सिरोही जिले में स्थित अरावली की पहाड़ियों की सबसे ऊँची चोटी है माउंट आबू है। यहाँ का मेला और दिलवाड़ा मंदिर बहुत ही खूबसूरत हैं। माउंट आबू आप सड़क के रास्ते से भी जा सकते हैं। यह देश के सभी प्रमुख शहरों के सड़क मार्ग द्वारा भी जुड़ा है।

these-budget-friendly-hill-station-are-best-for-honeymoon-in-India-1image source:

2. दार्जिलिंग (Darjeeling) –

यह जगह अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर है। इसके अलावा यहां कि बर्फीली घाटियों का नजारा भी आपके सफर को यादगार बना देगा। यहां पर बर्फ से ढंकी विशाल चोटी की पृष्ठभूमि में बने दार्जिलिंग युद्ध स्मारक को देखना न भूलें। यह जगह फोटोग्राफरों के बीच काफी पॉपुलर है।

these-budget-friendly-hill-station-are-best-for-honeymoon-in-India-2image source:

यह भी पढ़ें – धरती के दूसरे स्वर्ग माने जाने वाले गैंगटोक में मनाएं अपना वेकेशन

3. लैंड्सडाउन (Lansdowne) –

कपल्स के लिए यह बेस्ट स्पॉट है। यहां की सबसे खूबसूरत पॉइंट्स हैं – भुल्ला लेक, सेंट मैरी चर्च और टिप इन टॉप। यहां से हिमालय की त्रिशूल चोटी साफ दिखाई देती है लेकिन गर्मियों में यहां जाना अवॉइड करें।

these-budget-friendly-hill-station-are-best-for-honeymoon-in-India-3image source:

4. ऊटी (Ooty) –

यहां मौजूद ऊटी झील, मदुमलाई नेशनल पार्क और डोडाबेट्टा चोटी जैसे कई फेमस पॉइंट हैं। फिशिंग का शौक रखने वाले और ऊटी की सबसे ऊंची चोटी (डोडाबेट्टा) पसंद करने वालों के लिए यह जन्नत है। यह हिल स्टेशन तमिलनाडु में स्थित है। यहां लोग सबसे ज्यादा सर्दियों में आना पसंद करते हैं। इस समय यहां मौसम बेहद शानदार होता है।

these-budget-friendly-hill-station-are-best-for-honeymoon-in-India-4image source:

यह भी पढ़ें – अपनी यात्रा को बनाना हो यादगार, तो ध्यान दें इन जरूरी बातों पर

5. चकार्ता (Chkarta) –

यह देहरादून का सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन है। यह चकार्ता टौंस और यमुना नदी के बीच में स्थित है। प्रकृति को पसंद करने वाले लोगों के लिए यह जगह सबसे बेस्ट है। यह जगह मसूरी और नैनिताल के मुकाबले सस्ती है। यहां लोगों की भीड़ कम दिखाई देगी।

these-budget-friendly-hill-station-are-best-for-honeymoon-in-India-5image source:

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments