रिश्तों के लिए घातक है बार – बार सॉरी बोलना, जानिए क्यों

-

हमेशा स्वयं को दोषी समझने की आदत व्यक्ति के मनोबल को कमजोर बना देती है और वह आत्महीनता का शिकार हो जाता है। किसी भी रिश्ते को लंबे समय तक बनाएं रखने के लिए विश्वास का होना जरूरी है। पति – पत्नी का रिश्ता हो या किसी कपल्स का रिश्ता हो छोटे – मोटे झगड़े होना आम बात है। वैसे कहते हैं जहां प्यार हो, वहां छोटे – मोटे झगड़े होना स्वाभाविक है। आपको बता दें कि लड़ाई – झगड़े हर रिश्ते में होते है।

कुछ लोग लड़ाई से बचने के लिए अपनी गलती न होते हुए भी पार्टनर को सॉरी बोल देते हैं ताकि यह झगड़ा रिश्ते में दूरियां न बना दें, लेकिन अक्सर कुछ लोगों की आदत ऐसी होती हैं जो बात – बात पर सॉरी बोलते हैं। यही आदत सामने वाले व्यक्ति को परेशान कर देती है, जिस कारण रिश्ते खराब होकर टूटने की कगार पर आ जाते है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि किस तरह आपका हर बात पर बार – बार सॉरी बोलना रिश्ते को खराब या कमजोर कर सकता है।

यह भी पढ़ें – रिश्ते को बनाना चाहती हैं खुशहाल, तो अपनाएँ ये टिप्स

1. हर बात को दिल से लगाना (Get hurt from everything) –

कुछ लोग इतने संवेदनशील होते है कि वो अक्सर पुरानी बातें याद दिलाकर लोगों से मांफी मांगने लगते है। ऐसे में उस व्यक्ति का अच्छा मूड भी खराब हो जाता है। इससे पति-पत्नी और दोस्तों के रिश्ते की सहजता खत्म हो जाती है और रिश्ता टूटने की कगार पर आ जाता है।

saying-sorry-repeatedly-can-be-dangerous-for-relationships-1image source:

2. अपनी खुशी अहम (Give importance to own happiness) –

ऐसी स्थिति में लोग अपने आस – पास के लोगों को खुश रखने और खुद को अच्छा दिखाने के लिए दूसरों की तारीफ करने लगते हैं। वहीं, अपनी तारीफ सुन-सुन कर सामने वाला परेशान हो जाता है। जिससे वह धीरे-धीर उससे दूर होना शुरू कर देता है।

saying-sorry-repeatedly-can-be-dangerous-for-relationships-2image source:

यह भी पढ़ें – इन बातों से जानें कि कही आपका पार्टनर आपको धोखा तो नहीं दे रहा

3. रिश्तों के लिए घातक (Adverse for relationship) –

रोज़मर्रा के व्यवहार में लोगों के बीच कई तरह की बातें होती हैं। ऐसे में दूसरों से थोड़ी शिकायत, असहमति, रोक-टोक और हंसी-मजाक का होना स्वाभाविक है। बातचीत के बाद अक्सर लोग यह सब भूल कर अपने रोज़मर्रा के कामकाज में व्यस्त हो जाते हैं लेकिन जो व्यक्ति अति संवेदनशील होता है उसे छोटी-छोटी बातों पर घंटों सोचने की आदत होती है। ऐसे लोग पूरी बातचीत खत्म होने के बाद भी दूसरे को किसी पुराने प्रसंग की याद दिलाकर उससे माफी मांगने लगते हैं।

saying-sorry-repeatedly-can-be-dangerous-for-relationships-3image source:

4. खुद पर विश्वास की कमी (Lack of self – confidence) –

अक्सर कई लोग हर बात पर अपनी गलती मान कर माफी मांगने लगते हैं, जिससे व्यक्ति के कमजोर मनोबल के बारे में पता चलता है, जो बिल्कुल अच्छा नहीं माना जाता है। लोग सोचते हैं कि जिसको खुद पर विश्वास नहीं है वह किसी और पर भरोसा कैसे कर सकता है। इसी कारण आपका दोस्त, पार्टनर या कोई अन्य व्यक्ति आपसे धीरे – धीरे दूरियां बनाने लगता है।

saying-sorry-repeatedly-can-be-dangerous-for-relationships-4image source:

यह भी पढ़ें – बोरिंग लव स्टोरी में फिर रोमांच भरना है तो अपनाएं यह तरीके

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments