क्या आप भी यह सोच रहीं हैं कि इस न्यू ईयर की पार्टी में क्या कुछ नया ट्राई किया जाए? तो हम आपको बता दें कि दिसंबर का अंत चल रहा है, लगभग हर रेस्तरां और लाउंज नए साल की शाम के लिए इनविटेशन बांटता ही है और वहीं हर लड़की न्यू ईयर के इस मौके पर सुंदर दिखना चाहती है। अगर आप सिंगल हैं, तो हो सकता है कि उस दिन आपको कोई पार्टनर मिल जाए, तो आप न्यू ईयर की शाम की पार्टी में सबसे अलग और खास दिखने के लिए हमारे द्वारा बताए जाने वाले इन मेकअप टिप्स को अपनाना न भूलें । आइए जानते हैं न्यू ईयर पार्टी के लिए अपनाएँ जाने वाले मेकअप टिप्स के बारे में।
Image Source:
यह भी पढ़ें – जानिए हर लड़की के लिए क्यों जरूरी है क्लीयर मस्कारा
1. आँखों के लिए मेकअप (For eye makeup) –
आँखें चेहरे का सबसे आकर्षक हिस्सा होता है इसलिए आँखों के मेकअप पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है। आँखों का मेकअप करते समय आँखों के इनर कार्नर पर मैटेलिक शाइन जरूर लगाएं। ऐसा करने से आपकी आँखें ब्राइट और आकर्षक दिखेगी।
अपनी आँखों को मैटेलिक लुक देने के लिए आप कलर्ड आईलेंस का भी प्रयोग कर सकती है जो को मैटेलिक के साथ ब्राइट लुक भी देगा।