किसी भी लड़की के लिए आभूषण बेहद खास होते है क्योंकि वह उसकी सुन्दरता को चार चाँद लगा देते है। किसी खास मौके जैसे शादी में आभूषण लड़कियों के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज बन जाते हैं, मगर शादी जैसे मौके पर दुल्हे के लिए भी अच्छा दिखना बेहद जरुरी हो जाता है। जिस प्रकार लड़कियों के लिए अलग अलग तरह के जेवर होते है वैसे ही लड़को के लिए भी तरह तरह की एक्सेसरीज होती है जो उनकी सुन्दरता को बढ़ाती है। आइए जानते है उन एक्सेसरीज के बारे में।
यह भी पढ़े- अपनी शादी में सबसे खास और अलग दिखने के लिए ऐसे चुनें परफेक्ट ड्रेस
1. भारतीय समाज की शादियों में अक्सर दुल्हा पगड़ी पहनता है। पगड़ी की शान उस पर लगी कलगी बढ़ाती है इसलिए आप इस खास मौके पर दुल्हे की पगड़ी पर कुंदन की बनी कलगी लगा सकते है।
Image Source:
2. अगर आप होने वाले दुल्हे है और आप भी दुल्हन की ही तरह शादी में सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करना चाहते है तो आपको कुंदन बने कफलिंग्स ट्राई करने चाहिए। अपनी शेरवानी को और आकर्षक दिखाने के लिए आप मोतियों व कुंदन से बना हार पहन सकते है।
Image Source:
यह भी पढ़े- शादी के दिन ये टिप्स बनाएंगे दुल्हन के मेकअप को परफेक्ट
3. अगर आप अपनी शादी में सूट पहनने का सोच रहें है तो इसे और भी आकर्षक दिखाने के लिए आप अपने कोट पर ब्रोच लगा सकते है। ये क्लासिक फार्मुला आपको एक बेहतर लुक देगा।
Image Source:
यह भी पढ़े- शादी के दिन इन मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से बचें