आज के समय हर शख्स खुद को अच्छा दिखाना चाहता है, खासकर युवा। इसके लिए वह तरह तरह के ट्रेंडी लुक ट्राई करते है, नए नए फैश्नेबल कपड़े पहनते है। इसके अलावा जिम में जाकर अपनी बॉडी को सही शेप में लाते है ताकि वह अधिक आकर्षक दिखें। बहुत से लोग ऐसे भी होते है जो स्टाइल स्टेटमेंट को काफी अहमियत देते है। फिर वह चाहे किसी भी जगह पर हो स्टाइल स्टेटमेंट हमेशा उनके लिए सबसे पहले होता है। इन लोगों के लिए बॉलीवुड अभिनेता सबसे बड़ी प्रेरणा होते है। वह भी खुद को अपने चहेते सितारों की तहर फिट दिखना चाहते हैं इसलिए वह उनके स्टाइल को कॉपी करते है। बाहर ये कर पाना इतना मुश्किल नही होता, लेकिन आप जिम में स्टाइल स्टेटमेंट कैसे बना सकते है। अगर आप भी इसी के बारे में सोच रहें हैं तो सोचना बंद किजिए और पढ़िए हमारा यह लेख।
यह भी पढ़े- बी टाउन की हसीनाओं की तरह आप भी ट्राई करें यह स्टाइलिश स्कर्ट्स
जैसा कि आप जानते ही हैं कि जिम में हमें थोड़े लूज कपड़े पहनने की जरुरत होती है ताकि आपकी बॉडी अच्छे से स्ट्रेच हो सके। ऐसे में आपको बाजार से कुछ अलग खरीदने की जरुरत नही बस अपने वार्डरोब से कुछ पुरानी ट्रेंडी टी-शर्ट ले और उन्हें मिक्स एंड मैच करके पहने।
Image Source:
यह भी पढ़े- दिन प्रतिदिन बदलता जा रहा है सोनाक्षी सिन्हा का फैशन स्टेटमेंट
खुद को आकर्षक दिखाने के लिए आप जिम में शीयर जेगिंग्स भी पहन सकती है। ये आजकल काफी ट्रेंड में भी है और इससे आपको एक स्टाइल स्टेटमेंट वाला लुक भी मिलेगा। मार्किट में आपको ये प्लेन और प्रिंट्स और कोम्बिनेश्न कलर्स में भी आसानी से मिल जाएगी।
Image Source:
जिम में अब आप मेकअप करके तो नही जा सकती पर आप अपने हेयरस्टाइल से खुद को आकर्षक दिखा सकती हैं। आप हाई नोट जुड़ा, पोनी टेल या क्लिप का इस्तेमाल कर सकती है। इनमे आपको कसरत करने में भी आसानी रहेगी और आपका लुक भी अच्छा दिखेगा।
Image Source:
यह भी पढ़े- ‘बो’ है नया फैशन स्टेटमेंट
जिम में कसरत के दौरान आप गल्वज़ भी पहन सकती है। यह आपको स्टाइलिश बनाता है और इससे कसरत के दौरान आपको अच्छी पकड़ भी मिलेगी।