इस बार का गणतंत्र दिवस कुछ खास है क्योंकि इस बार किसी एक देश के नहीं बल्कि 10 अलग अलग देशों के नेतागण देश के गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होंगे। जी हां, ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत की ओर से 10 अलग अलग देशों के नेताओं निमंत्रण भेजा गया हो। कुछ लोगों का कहना है कि ऐसा करने से भारत के अंतरराष्ट्रीय रिश्तों में मजबूती आएगी। आपको बता दें कि इस बार जिन 10 देशों के गणमान्य आ रहें हैं उनमें ब्रुनेई, थाईलैंड, सिंगापपुर, कंबोडिया जैसे देश भी शामिल हैं। आइये अब आपको बताते हैं इन सभी देशों तथा इनके नेतागणों के बारे में।
1 – थाईलैंड के पीएम जनरल “प्रायुत चान-ओ-चा”
Image Source:
आपको बता दें कि इससे पहले थाईलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री यिंगलक शिनवात्रा भारत के गणतंत्रता दिवस में शामिल हो चुके हैं और अब पी.एम जनरल “प्रायुत चान-ओ-चा” थाईलैंड के दूसरे पीएम होंगे जो गणतंत्रता दिवस में शामिल हो रहें हैं।
2 – म्यांमार की नेता “आंग सान सू की”
Image Source:
म्यांमार की नेता “आंग सान सू की” को उनके देश का सर्वोच्च नेता माना जाता है। यह नोबुल पुरूस्कार विजेता भी गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहेगी।
3 – “सुल्तान हसनअल बोल्किया” ब्रुनेई किंग
Image Source:
आपको बता दें कि सुल्तान हसनअल बोल्किया इससे पहले 2012 में भारत की यात्रा पर आये थे। उस समय वे आसियान देशों के समारोह में आये थे।
4 – कंबोडिया के प्रधानमंत्री “हुन सेन”
Image Source:
कंबोडिया के प्रधानमंत्री “हुन सेन” इस बार भारत आ रहें हैं। उनसे पहले किंग नोरोडोम 1963 में भारत में आये थे।
5 – राष्ट्रपति “जोको विडोडो”, इंडोनेशिया
Image Source:
आपको बता दें कि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति इससे पहले दो बार 1950 तथा 2011 भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हो चुके हैं। इस बार तीसरी बार इंडोनेशिया के राष्ट्रपति भारत के समारोह में आ रहें हैं।
6 – प्रधानमंत्री “ली सियन लूंग”, सिंगापुर
Image Source:
इस बार सिंगापुर के पीएम ली सियन लूंग भी रिपब्लिक डे समारोह पर पधार रहें हैं। अब से पहले 1954 में सिंगापुर के पूर्व पीएम भारत आये थे।
7 – प्रधानमंत्री नजीब रजाक, मलेशिया
Image Source:
मलेशिया के पीएम प्रधानमंत्री नजीब रजाक भी इस समारोह का हिस्सा बनेंगे।
8 – प्रधानमंत्री “न्गुयेन शुयान फुक”, वियतनाम
Image Source:
वियतनाम के प्रधानमंत्री न्गुयेन शुयान फुक भी इस बार हमारे देश के समारोह में शामिल रहेंगे। चीन को इस बात से चिढ़ हो सकती है क्योंकि उसे भारत तथा वियतनाम के संबंधों से हमेशा दिक्कत होती है।
9 – प्रधानमंत्री “थॉन्गलौन सिसोलिथ”, लाओस
Image Source:
लाओस के प्रधानमंत्री थॉन्गलौन सिसोलिथ को भारत की ओर से पहली बार गणतंत्रता दिवस में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।
10 – राष्ट्रपति ड्रिगो दुतेर्ते, फिलीपींस
Image Source:
राष्ट्रपति ड्रिगो दुतेर्ते को भी पहली बार इस समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है। वे फिलीपींस के पहले नेता हैं जो भारत के इस समारोह का हिस्सा बनेंगे।