रोजमर्रा की धूल व प्रदूषण के कारण अक्सर हमारी स्किन में डेड सेल्स की मात्रा बढ़ जाती है जिससे हमारी त्वचा अपना निखार खोने लगती है। इसके लिए अधिकतर लड़किया स्टीम फेशियल का इस्तेमाल करती है, ताकि स्किन डेड सेल्स निकल जाए। इस काम के लिए कुछ महिलाएं पार्लर जाना पसंद करती है, वहीं समय की कमी के चलते कुछ इसे घर पर ही करती है। अगर आप सोचती है कि पार्लर जाकर स्टीम फेशियल्स करवाने से आपकी त्वचा पर अधिक निखार आएगा तो बिल्कुल गलत है बल्कि आप इसे घर पर करके भी बेहतर परिणाम पा सकती है। आज हम आपको कुछ ऐसे हर्ब्स बताएंगे जिन्हें पानी में मिलाकर भाप लेने से आपकी त्वचा पर पार्लर से भी ज्यादा ग्लो व निखार आएगा। आइये जानते है इनके बारे में
यह भी पढ़े- आइये ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज़ हुसैन से जाने स्किन के मुताबिक सही फेशियल
- सौंफ का तेल
Image source:
आपको बता दें कि स्टीम फेशियल्स के दौरान अगर आप पानी में सौंफ का तेल डालती है तो इससे आपको काफी फायदा मिलेगा। इसमे मौजूद एंटी आक्सीडेंट्स आपके चेहरे पर दिखने वाले बढ़ती उम्र के निशानो को दूर करता है जिससे आपकी त्वचा में अलग ही आकर्षण आ जाता है।
यह भी पढ़े- चेहरे को सुंदर बनाएं रखने के लिए करें यह फेशियल एक्सरसाइज
- लैवेंडर ऑयल
Image source:
अपनी एंटीसेप्टिक, एंटीइंफ्लेमेंटरी और एंटीफंगर खूबियों के चलते आपके चेहरे की त्वचा के लिए बहुत लाभकारी होगा। अगर आप स्टीम वाले पानी में इसे मिलाकर इसकी भाप लेती है तो आपको काफी अच्छे परिणाम मिलेंगे।
- पार्स्ले
Image source:
शायद आप नही जानती होंगी कि पार्स्ले ऑयल में नैचुरल एंस्ट्रिंजेन्ट गुण होते है जो कि एक्ने की परेशानी को जड़ से खत्म कर देते है। इसके लिए आप ताजे पार्स्ले को पानी में उबाल लें और फिर उसकी भाप लें, इससे फायदा मिलेगा।
यह भी पढ़े- फेशियल करने के लिए इस तरह करें टूथब्रश का इस्तेमाल
- टी-ट्री ऑयल
Image source:
अगर आपको डार्क स्पोटर्स की परेशानी है तो आप पानी में टी-ट्री ऑयल डालकर उसकी भाप ले सकती है। 10-15 मिनट की भाप के बाद आप चेहरे को फेशियल करके मॉइश्चराइजर लगा लें। इसे हफ्ते में 1 बार जरुर करें।