गर्मियां आने वाली हैं और इस मौसम में बहुत से लोग बर्फ का प्रयोग करते हैं, लेकिन बर्फ के कुछ ऐसे उपयोग भी हैं जो हमारे बहुत काम आ सकते हैं। आपको बता दें कि बर्फ का उपयोग हम लोग औषधि के रूप में भी कर सकते हैं। बर्फ हमें हमारी कई प्रकार की शारारिक समस्याओं से निजात भी दिला सकती है, साथ ही यह हमारी त्वचा तथा स्वास्थ्य को भी सुधारती है। बर्फ के कुछ घरेलू नुस्खे ऐसे हैं जो हमारे चहरे के ग्लो को बढ़ाने तथा हमारी स्किन को सुन्दर बना सकते हैं इसलिए आज हम आपको यहां बर्फ के घरेलू नुस्खे बता रहें हैं।
यह भी पढ़ें – कपूर का इस्तेमाल बनाता है सेहत और त्वचा को आकर्षक
बर्फ के घरेलू नुस्खे
Image source:
1 – यदि आप किसी प्रकार की दवाई खा रहीं हैं और वह आपको कड़वी लगती है तो आप बर्फ का एक छोटा टुकड़ा अपने मुंह में कुछ देर रख लें। इससे आपको दवाई की कड़वाहट का अहसास नहीं होता।
2 – यदि ज्यादा खाना खा लिया है तथा वह ठीक से नहीं पच रहा तो आप बर्फ का एक छोटा टुकड़ा मुंह में रख ले तथा उसको धीरे धीरे खा जाएं। ऐसा करें पर आपका खाना जल्दी ही पच जाता है।
यह भी पढ़ें – जानिए, गुणकारी लौंग के फायदे
3 – यदि आपको सिरदर्द हो रहा है तो बर्फ के टुकड़े को प्लास्टिक की थैली में लपेट कर अपने सिर पर रख लें। ऐसा करने से सिर दर्द में बहुत आराम मिलता है।
4 – यदि शरीर में किसी स्थान पर चोट लग गई है तथा वहां से खून निकल रहा है तो बर्फ का टुकड़ा उस स्थान पर लगाएं। ऐसा करने पर चोट से निकलने वाला खून जल्दी ही बंद हो जाता है।
Image source:
5 – यदि आपके पैरों की एड़ियों में दर्द हो रहा हो तो आप उस स्थान पर बर्फ के टुकड़े को मल लें। ऐसा करने पर आपके पैर का दर्द ठीक हो जाएगा।
6 – यदि आपकी आंखों के नीचे काले घेरे पड़ चुके हैं तो आप गुलाब जल में खीरे के रस को मिलाकर उसकी बर्फ जमा लें। अब इस बर्फ का एक टुकड़ा लेकर अपने डार्क सर्कल पर लगाएं। ऐसा करने से आपको आंखों के काले घेरों से निजात मिल जाएगा।
7- यदि कम्प्यूटर पर काम करने या ज्यादा टीवी देखने से आपकी आँखों में दर्द होने लगता है तो आप बर्फ का एक टुकड़ा लेकर उसको अपनी आंखों पर रख लें। ऐसा करने पर आपकी आंखों का दर्द चला जायेगा।
8 – गले के बाहरी हिस्से पर आप यदि बर्फ के टुकड़े को मलेंगी तो आपके गले में होने वाली खराश खत्म हो जाती है।
9 – यदि शरीर का कोई स्थान जल गया है तो आप उस स्थान पर बर्फ का टुकड़ा लगा लें। ऐसा करने पर आपकी जलन भी सही हो जाती हैं तथा फफोला भी नहीं होता।