होली में अब कुछ ही समय बाकी रह गया है, लेकिन बहुत से लोग अभी से होली के रंग में रंगे नजर आने लगे हैं। जैसा की आप जानती ही हैं कि होली रंगों का त्यौहार है और ऐसे में लोग न सिर्फ खूब गुलाल उड़ातें हैं बल्कि गीले रंगों का यूज भी करते हैं। गुलाल तथा गीले रंग न सिर्फ आपकी त्वचा को हानि पहुंचाते हैं बल्कि उसके कलर और खूबसूरती को खत्म कर देते हैं। जिसके चलते आपको अपनी पहली जैसी त्वचा के लिए खूब मेहनत करनी पड़ती है। इसीलिए आज हम आपको कुछ विशेष टिप्स बता रहें हैं जो रंगों के इस त्यौहार में आपके बालों तथा त्वचा की सुरक्षा करेंगे। आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।
Image source:
1 – यदि आप चाहती हैं कि होली के रंगों से आपके बालों को कोई हानि न पहुचें तो इसके लिए आप अपने बालों में तेल लगा लें। आप दो चम्मच बादाम का तेल लेकर उसमें दो बूंद नींबू का रस डाल दें तथा इस तेल को अपने बालों पर लगाएं। इससे न सिर्फ आपके बालों को पोषण मिलेगा बल्कि आपके बाल भी सुरक्षित रहेंगे।
यह भी पढ़ें – होली का रंग हटाने के लिए अपनाएं यह 7 आसान तरीके
2 – होली के दिन टैनिंग की समस्या तथा सूरज की यूवी किरणों से बचने के लिए आप सनस्क्रिन क्रीम को अपने चेहरे पर लगा सकती हैं।
3 – यदि आप होली के बाद रंग को छुड़ाने की समस्या से बचना चाहती हैं तो इसके लिए आप 2 चम्मच बेसन में एक चुटकी हल्दी तथा छोटा चम्मच शहद के साथ एक चम्मच दूध डाल कर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को अपनी रंग लगी त्वचा पर 30 मिनट तक लगाएं रखें। इसके बाद हल्के गुनगुने पानी से अपनी त्वचा को धो लें। इससे आपका कलर आसानी से उतर जाता है।
Image source:
4 – यदि आप अपने नाखूनों को रंगों से बचाना चाहती हैं तो आप उन पर गहरे कलर का नेलपेंट लगा लें। इससे आपके नाखून रंगों से बचे रहेंगे।
यह भी पढ़े – होली का पर्व मनाएं ठंडाई के साथ
5 – आप यदि गीले रंगों से अपने चेहरे को बचाना चाहती हैं तो आप नारियल या सरसों का तेल अपने चेहरे पर लगा लें। इससे आपका चेहरा गीले रंगों से बचा रहता है। इस प्रकार से ये उपाय अपना कर आप होली के त्यौहार को सुरक्षित तरीके से मना सकती हैं।