तलाक के मामले लगातार बढ़ रहें हैं। यदि आप इनके पीछे के कारणों को सही से समझ लें तो निश्चित ही इस समस्या से बच सकती हैं। जहां तक बात शादी की है तो इसको एक पवित्र बंधन के रूप में जाना जाता है। यह एक ऐसा पवित्र बंधन होता है। कई बार देखने में आता है कि छोटी-छोटी बातें वैवाहिक जीवन में दरार डाल देती है और स्थिति तलाक तक पहुंच जाती है। हालांकि यह कोई नहीं चाहता है कि उसका वैवाहिक जीवन तलाक तक पहुंचे। कई बार अपने साथी से अलग संस्कृति का होना अथवा विचारों का न मिलना भी तलाक का कारण बन जाता है। आज आपको हम यहां तलाक के पीछे के कारण के बारे में विस्तृत जानकारी दे रहें हैं। आइये जानते हैं इनके बारे में।
यह भी पढ़ें – इस तरह जोड़े अपना टूटता हुआ रिश्ता
विचारो में मेलजोल का न होना
कई बार पति-पत्नी के विचारों में मेलजोल का न होना भी तलाक के पीछे का कारण बन जाता है। ऐसी स्थिति में दोनों लोग एक दूसरे को समझ नहीं पाते हैं और झगड़े शुरू हो जाते हैं और अंत में बात तलाक तक पहुंच जाती है।
Image source:
परिवार के सदस्यों का बीच में आना
पति और पत्नी के बीच में कई बार परिवार के सदस्यों की जरुरत से ज्यादा दखल अंदाजी भी तलाक का कारण बन कर जाती है।
Image source:
अफेयर का होना
विवाह के बाद भी कई बार जब पति या पत्नी का किसी अन्य के साथ अफेयर चल रहा होता है तो झगड़े शुरू हो जाते हैं तथा बात तलाक तक पहुंच जाती है
बगैर मर्जी विवाह होना
यदि शादी से पहले कोई किसी अन्य से प्रेम करता है तथा शादी किसी और से हो जाती है तब भी आपका विवाह तलाक तक पहुंच जाते हैं।
Image source:
प्यार की कमी का होना
आज के समय में यदि पति पत्नी अपने-अपने काम में ज्यादा बिजी होते हैं तो वे एक दूसरे को ज्यादा समय नहीं दे पाते हैं। इससे दूरियां बढ़ जाती हैं और प्यार की कमी के चलते दोनों में तलाक की नौबत आ जाती है।
यह भी पढ़ें – इन इशारों से जानें कि वो शादी से कर रहे हैं इंकार
विश्वास की कमी का होना
कभी कभी ऐसे उदाहरण भी सामने आते हैं जब पति पत्नी एक दूसरे पर विश्वास नहीं करते। ऐसे में वे एक दूसरे पर शक करने लगते हैं। यह शक भी तलाक का कारण बन जाता है। इसके अलावा पति या उसके परिवार द्वारा लड़की से और दहेज़ की मांग करना या लड़की का मां न बन पाना भी तलाक के पीछे के कारण बन जाते हैं।