गर्मियों में मेकअप को लेकर सबसे ज्यादा समस्याएं आती हैं। सबसे बड़ी समस्या यह होती है की गर्मी के मौसम में मेकअप चेहरे पर लंबे समय तक टिकता नहीं है। असल में गर्मियों में हम सभी को पसीना बहुत ज्यादा आता है और इसलिए ही मेकअप पसीने में निकल जाता है। कई बार चेहरे पर पसीना आने के बाद में आपका न सिर्फ सारा मेकअप खराब हो जाता है बल्कि आपका लुक भी खराब लगने लगता है। ऐसे में फिर सारा मेकअप तुरंत उतारना पड़ता है। आज हम आपको इसी समस्या का समाधान यहां दे रहें हैं। यहां हम कुछ टिप्स आपको बता रहें हैं जो आपकी इस समस्या से आपको छुटकारा दिलाएंगे। आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में।
यह भी पढ़िए – इन 5 टिप्स का इस्तेमाल करके मेकअप से पाएं प्राकृतिक ग्लो
1 – चेहरे को मेकअप से पूर्व धोएं
Image source:
सबसे पहली बात यह है की आप यदि गर्मी के मौसम में मेकअप करने जा रही हैं तो सबसे पहले अपने चेहरे को ताजे पानी से अच्छे से धो लें। इसके बाद में कॉटन की सहायता से आप अपने चेहरे पर गुलाबजल लगा ले। अब आप मेकअप करें। ऐसा मेकअप आपके चेहरे परफ लंबे समय तक टिकता है। आप मेकअप से पहले कपडे में वर्फ को डाल कर अपने चेहरे पर रब भी कर सकती हैं। ऐसा करने पर भी आपका मेकअप लंबे समय तक टिका रहता है।
2 – डॉट में लगाएं फाउंडेशन
Image source:
फाउंडेशन लगाने में बहुत सी महिलायें गलती कर डालती हैं। असल में पहले फाउंडेशन को डॉट में लगाना चाहिए तथा फिर इसके बाद में अपने चेहरे को अंगुलियों की सहायता से ही फैलाना चाहिए ताकि वह पूरे चेहरे पर सामान मात्रा में फ़ैल जाएं।
यह भी पढ़ें – सही फाउंडेशन का चुनाव आपकी त्वचा को देगा बेहतर निखार