जिस प्रकार से अच्छे और स्वस्थ शरीर के लिए पौष्टिक भोजन आवश्यक होता है। उसी प्रकार से अच्छे बालों के लिए भी हेयर स्पा भी जरुरी होता है। बाहर के प्रदुषण तथा धूल आदि से बालों में कई प्रकार की समस्याएं पैदा हो जाती हैं। जिनके उपचार में बहुत से पैसे भी खर्च करने पड़ते हैं। आज के समय में बहुत सी महिलायें हेयर स्पा में काफी पैसे तथा समय को खर्च करती हैं। आप हमारी बताई इस विधि से अपने घर में ही हेयर स्पा कर अपने बालों को स्वस्थ और सुंदर बना सकती हैं। यह विधि 5 चरणों में है आइये जानते हैं इस विधि के बारे में।
Image source:
1 – सिर की मसाज
सबसे पहले आप गुनगुने ऑलिव ऑयल या कोकॉनेट ऑयल से अपने सिर की त्वचा में अच्छे से मसाज कीजिये। ऐसा करने से न सर आपके सिर का ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा बल्कि आपके बाल भी बढ़ते हैं।
यह भी पढ़ें – अब घर में ही करें रेजुवेनटिंग हेयर स्पा
2 – बालों को दीजिये भाप
इस दूसरे चरण में आप गुनगुने पानी में भिगोई टॉवेल को अच्छे से निचोड़ कर अपने सिर से अच्छे से बांध लीजिये। ऐसा करने पर आपके सिर पर लगा ऑयल अंदर में पहुंच जाता है तथा उसका पूरा फायदा आपको मिलता है। आप कम से कम 10 मिनट टॉवेल को अपने सिर से बांधें रखें।
3 – शैंपू करें
तीसरे चरण में आप किसी अच्छे से शैंपू से अपने सिर को धो लीजिये। ध्यान दीजिये की आप अपने सिर को ठंडे पानी से ही धोएं न की गर्म पानी से।
यह भी पढ़ें – घर पर बनाएं हेयर कंडीशनर और पाएं बालों की हर समस्या से निजात
4 – कंडीशनर करें
अब आप अपने बालों में कंडीशनर करें तथा बालों को ठंडे पानी से फिर से धो लें।
5 – हेयर मास्क का यूज करें
यह अंतिम चरण है। यह आपके बालों के पोषण के लिए जरूरी होता है। इसके लिए आप घर पर हेयर मास्क बनाएं। इस हेयर मास्क को बनाने के लिए आप 2 अंडों को तोड़कर उसमें शहद तथा कोकोनट ऑयल को मिला लीजिये। अब सभी को अच्छे से मिलाकर अपने बालों पर अप्लाई कर लें तथा 20 मिनट के बाद में अपने बालों को शैंपू से अच्छी तरह से धो लीजिये। इस प्रकार से इन 5 चरणों में आपका हेयर स्पा घर बैठे ही हो जाता है। आपको यह भी बता दें की बालों को स्वस्थ तथा सुंदर बनाएं रखने के लिए आप महीने में कम से कम एक बार हेयर स्पा कीजिये।